बालोद

उफनती लहरों के बीच एनडीआरएफ का शौर्य प्रदर्शन
28-Jul-2023 3:20 PM
उफनती लहरों के बीच एनडीआरएफ का शौर्य प्रदर्शन

स्थानीय प्रशासन से सामंजस्य बनाना उद्देश्य 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 28 जुलाई।
बालोद जिले के जीवन दायिनी तांदुला जलाशय में आज उफनती लहरों के बीच एनडीआरएफ की टीम द्वारा मॉकड्रिल करते हुए बाढ़ से बचाव राहत को लेकर जिले वासियों और स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान एनडीआरएफ के कमांडर पवन जोशी ने बताया कि आधा देश प्राकृतिक आपदा से पीडि़त रहता है, और उसे दौरान हमारी टीम जान जो की मिले कर पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करती है। आप देख रहे हैं कि आज हम यहां पर ड्रिल कर रहे हैं, वहां भी अपनाती लहरें हैं इस बीच में हमारा संघर्ष आपको देखना चाहिए।

सामंजस्य बनाकर करना है काम

पुलिस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी ने कहा कि कैसे हमें एनडीआरएफ के साथ सामंजस से बना कर काम करना है विपरीत परिस्थितियों में उनके साथ मिलकर कैसे आपदा में फंसे लोगों की मदद करनी है। इसके लिए आज यहां पर मॉकड्रिल और बचाव राहत संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, और हमारी पुलिस विभाग के जवान सहित स्कूली बच्चे भी यहां पर पहुंचे हुए हैं। इंडिया रेप द्वारा अपने किए हुए कार्यों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे हमें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।

उफनती लहरों में ड्रिल

ज्ञात हो कि एनडीआरएफ द्वारा उफनती नहरे के बीच जीवनदायिनी जलाशय तांदुला में जीवन बचाने का मॉडल किया गया दरअसल कुछ लोग पिकनिक मनाने गए हुए थे और वे जलाशय में डूबने लगे इसके बाद एनडीआरएफ को सूचना दी गई जहां इंडिया रेप की टीम अपने नाम लेकर जलाशय के बीच में पहुंची और डूबे हुए लोगों को वहां से बचाकर लाया गया इसके बाद पीडि़त घायल लोगों का प्राथमिक उपचार कैसे किया जाता है। कैसे संसाधन ना होने के दौरान नारियल की खाली परतों और खाली बोतलें से जान बचाने संबंधी जानकारी दी जा रही है।

मिलकर करते हैं काम

एनडीआरएफ के कमांडर पवन जोशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी हमारी एक यूनिट काम करती है जो की भलाई में सक्रिय है और जब भी हमें काम करना होता है हमें स्थानीय प्रशासन और स्थानीय एसडीआरएफ टीम के मदद की आवश्यकता होती है, इसलिए हम समय-समय पर मॉकड्रिल करते हैं। आज यहां पर बच्चों को भी सिखाया जा रहा है स्थानीय प्रशासन से संबंधित से बने टीम मिलकर कार्य कर रही है और पूरे देश में एनडीआरएफ हमेशा प्राकृतिक आपदा के समय अडिग रहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news