बालोद

जलाशयों और जलप्रपात में मनमानी अब नहीं, एसपी ने लगाया बल, कहा तुरंत होगी कार्रवाई
28-Jul-2023 3:27 PM
जलाशयों और जलप्रपात में मनमानी अब नहीं, एसपी ने लगाया बल, कहा तुरंत होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 28 जुलाई।
बालोद जिले के पर्यटन स्थलों में मस्ती करना पर्यटकों को भारी पड़ सकता है। जलप्रपात में जान जोखिम में लेकर मस्ती करने के वीडियो वायरल होने के बाद यहां पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खासकर सियादेवी जलप्रापत से छलांग लगाते दिखाई दिए तो सीधे पुलिस कार्रवाई करेगी। बीते दिनों सियादेवी जलप्रपात से पर्यटकों का छलांग लगाते वीडियो सामने आया था। इसके बाद यहां पुलिस सुरक्षा लगा दी गई है। वहीं झरना के अंदर जाने वाला मार्ग भी पुलिस ने बंद कर दिया है। साथ ही पर्यटकों को भी चेतावनी दी जा रही है।

एसपी ने मामला लिया संज्ञान
लगातार जान जोखिम में लेकर रील्स बनाने और जान जोखिम में लेकर जलप्रपात में नहाने के वीडियो लगातार वायरल हो रहे थे, जिसके बाद से एसपी जितेंद्र यादव ने मामले को संज्ञान में लिया और पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है, और यदि जल प्रपात के आसपास कोई जान जोखिम में लेकर वीडियो बनाते या फिर नहाते दिखा तो पुलिस द्वारा सीधे प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले में जितने भी पिकनिक स्पॉट हैं सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

हो चुकी है घटनाएं
ज्ञात हो कि बालोद जिले के सियादेवी जलप्रपात में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में व्यूज और लाइक्स पाने की चाहत में लोग जलाशय और जलप्रपात में स्टंट बाजी करते नजर आते हैं। वर्तमान में जिले के 3 प्रमुख जलाशय ओवरफ्लो हो चुके हैं, और एक सबसे महत्वपूर्ण जीवनदायिनी तांदुला जलाशय अब छलकने ही वाला है।

जानिए जलाशयों की स्थिति
ज्ञात हो कि तांदुला जलाशय में वर्तमान में 35 फीट तक जलभराव हुआ है और लगातार कैचमेंट एरिया से पानी का आवक बना हुआ है, जब 40 फीट तक जलभराव हो तब जलाशय छलकने लगता है, जिससे तांदूला नदी का उद्गम होता है वहीं खरखरा में 100 प्रतिशत जलभराव हुआ है। मटियामोती जलाशय में 100 प्रतिशत का जलभराव और और गोंदली जलाशय में 100 प्रतिशत का जलभराव हो गया है और यहां पर ओवरफ्लो होना शुरू हो गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news