बीजापुर

खेल भावना से खेलते हुए एक अच्छे खिलाड़ी का दें परिचय-श्रीनिवास
12-Nov-2021 7:07 PM
खेल भावना से खेलते हुए एक अच्छे खिलाड़ी का दें परिचय-श्रीनिवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 12 नवंबर।
भोपालपटनम तहसील के ग्रामपंचायत दमूर के आश्रित गांव दुगलमगुड़ा में ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रारंभ भारतीयजनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के कर कमलों के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा जिलाध्यक्ष एवं जिले से आए हुए अथितियों का स्वागत किया गया और स्वागत समारोह के बाद अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा है कि जिले के ऐसे सुदूर अंचलों में ग्राम के युवाओं के द्वारा ऐसा आयोजन कराना  सौभाग्य की बात है। क्षेत्र में ऐसे आयोजनों का होना भी चाहिए, जिससे युवाओं में एक नई ऊर्जा उत्पन्न होता है और यही खिलाड़ी ही एक दिन राज्य या अंतराज्यीय खिलाड़ी बन सकते हंै और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलते हुए एक अच्छे खिलाड़ी होने का परिचय दे। उन्होंने अंत में सभी उपस्थित ग्रामीण व आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद अर्पित किया।

ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 50001एवं ट्रॉफी प्रदत्त कर रहे है। महेश गागड़ा पूर्व वन मंत्री एवं दुगलमगुड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से द्वितीय पुरुस्कार 25001 एवं ट्रॉफी प्रदत्त ग्रामपंचत दमूर एवम दुगलमगुड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से मेन ऑफ द सीरीज रेंजर सायकल एवम ट्रॉफी प्रदत्त कर रहे है। नरेन्द्र कुमरम एवम रविद्र कोरम की ओर से इसके अलावा अन्य आकषर्क पुरुस्कार दिए जा रहे है।

इस कार्यक्रम में भारतीयजनता पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य फूलचेन्द गागड़ा जिला महामंत्री सतेंद्र सिंह ठाकुर जिला मंत्री जागर लैक्समैया जिला पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष पी संतोष कुमार जिला मंत्री राकेश केतारप जिला आईटी सेल अध्यक्ष चिंटू पुजारी  भारतीयजनता के मण्डल अध्यक्ष वेन्कटेशवर यालम युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष टी गिरजाशंकर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सचिनआत्रम पिछड़ा वर्ग मण्डल अध्यक्ष एन मधुकर राव  भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता आदे विश्वनाथ गोविंद कुमरे और आयोजन समिति के नारायण यालम समैया कुमरम विनोद कुमरम कृष्णा कोरम उपस्थित थे। ठास के बाद  पहला मैच गोल्लागुड़ा बनाम गंगालूर के बीच खेला जाना था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news