रायगढ़

कांग्रेस ने निकाली जन जागरण अभियान पदयात्रा
22-Nov-2021 7:27 PM
कांग्रेस ने निकाली जन जागरण अभियान पदयात्रा

विधायक-जिलाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी रहे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 22 नवंबर। सारंगढ़ नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर के वार्ड नंबर 1 से 15 में निरंतर जन जागरण अभियान पदयात्रा निकाली जा रही है जिसमें आप सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण मालाकार के अगुवाई में नगर के वार्ड नंबर 5 बाबा कुटी, 6 सहसपुर, 14 पैलपारा और 15 रेंजरपारा में बूथ संयोजक सुरज तिवारी प्रमोद मिश्रा जोन प्रभारी, गोल्डी नायक जोन प्रभारी, की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पार्षद प्रत्याशियों के साथ भव्य रुप से पदयात्रा का आगाज किया गया। जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान और जिला कांग्रेस के मार्गदर्शन में भूपेश सरकार की योजनाओं और किए गए वादों को पंपलेट के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया गया।

वार्डो और मोहल्ले में मंच में वक्ताओं ने कांग्रेस के भूपेश सरकार की उपलब्धियों और नगर पालिका में दिए गए करोड़ों के विकास कार्यों को लेकर कांग्रेसी वार्डों में मतदाताओं के बीच पहुंचकर उन्हें उद्बोधित किए। वार्ड नंबर 15 रेंजरपारा में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, वार्ड की पार्षद  सोनी अजय बंजारे, शांति लक्ष्मण मालाकार पार्षद, मंजू लता राजेश आनंद पूर्व पार्षद ललिता आशीष कुर्रे पूर्व पार्षद ने जैतखंभ की पूजा अर्चना की।

 उक्त पदयात्रा में वरिष्ठ कांग्रेसी वार्ड नंबर 5 में श्रीमती शांति लक्ष्मण मालाकार पार्षद, वार्ड नंबर 6 में पार्षद प्रत्याशी के दावेदार नरेश, लंबू, राजू यादव, वार्ड नं 15 में श्रीमती सोनी अजय बंजारे पार्षद तथा वार्ड नंबर 14 में पार्षद प्रत्याशी के दावेदार श्रीमती सरिता गोपाल नपा एल्डरमैंन जन जागरण यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा उक्त नेताओं ने वार्डों की मूलभूत समस्याओं से उन्हें अवगत कराया एवं सारंगढ़ को जिला बनाने तथा भूपेश सरकार द्वारा करोड़ों के विकास कार्य दिए जाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

उक्त अवसर पर मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, गणपत जांगड़े जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, पार्षद रामनाथ सिदार, पार्षद प्रतिनिधि अजय बंजारे, महेंद्र थवाईत, लक्ष्मण मालाकार, एल्डरमैन द्वय धीरज बहिदार, शुभम बाजपेई, महेंद्र गुप्ता युवा कांग्रेस अध्यक्ष, अशोक अग्रवाल, धीरज यादव, राधे जयसवाल, राज कमल अग्रवाल, अविनाश पुरी गोस्वामी, सुनील यादव, आशीष कुर्रे, मुकेश यादव, ननका यादव भूपेंद्र सिंह ठाकुर, इशरत खान, अम्मू खान, जयजय, मुकेश साहू, जगदीश अजगलले, मोनू संदीप पांडे, चिंटू स्वर्णकार, अरुण निषाद, दुर्गेश स्वर्णकार, जितेंद्र पुराइन, चारू शर्मा, राजेंद्र बारे, नावेद खान, योगेश सोनवानी, सौरभ सोमु यादव, बिलाल खान, रूपेश दास, राहुल बंजारे, शंकर चंद्रा, गिरिजा जयसवाल रामभोला मनोज बंजारे विकास मालाकार, कमल निराला, दिनेश भारद्वाज, सुरेश वस्त्रालय, किशोर निराला, पितांबर देवांगन, आता यादव, राहुल मैत्री, इराक तांडे आरु मनहर, सूरज कुर्रे, रवि शेखर गोपाल आदि कार्यकर्ता एवं वार्ड वासी बड़ी संख्या में शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news