रायगढ़

महिलाओं व बच्चों को दी गई अपराधों से बचाव की जानकारी
24-Nov-2021 6:33 PM
महिलाओं व बच्चों को दी गई अपराधों से बचाव की जानकारी

पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 नवंबर।
महिला एवं बाल अपराधों पर अंकुश लगाने थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा उनके थाने के प्रत्येक बीट में जागरूकता कार्यकम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक चमन सिन्हा के नेतृत्व में प्रतिदिन थानाक्षेत्र के ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आशा द होप पतरापाली, रायगढ़ तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धनागर रायगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, महिला हेल्प डेस्क स्टाफ एवं बीट आरक्षकों द्वारा स्कूली बच्चों व महिलाओं को महिला एवं बालकों पर घटित अपराधों की जानकारी दिये, स्कूली बच्चों को गुड टच-बैड टच, आपातकालीन नम्बर डायल-112, बाल हेल्प लाईन नम्बर-1098, साइबर अपराध आदि को विस्तार से बताया गया। साथ ही बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार, छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं की सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें। बच्चों को फेसबुक, वाहटसएप्प जैसी साइटों पर क्या पोस्ट करें क्या नहीं इसकी जानकारी दी गई और यातायात के नियमों का पालन करना बताया गया।  कार्यक्रमों में प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार के साथ आरक्षक महेश पंडा, संदीप कौशिक, राजेश खांडे, विकास प्रधान, महिला आरक्षक सुनीता लकड़ा की सहभागिता रही है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news