रायगढ़

सारंगढ़ में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
01-Dec-2021 5:46 PM
सारंगढ़ में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 दिसंबर।
असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने एव आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सारंगढ़ पुलिस ने नगर में शाम को फ्लैग मार्च निकाला। पालिका चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सारंगढ़ टीआई विवेक पाटले के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने पुलिस थाने से फ्लैग मार्च शुरू किया गया, जो भारत माता चौक, आजाद चौक, जयस्तंभ चौक से अग्रसेन चौक होते हुए पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पूरा सारंगढ़ पुलिस महकमा मौजूद रहा।

श्री पाटले ने बताया कि नगर पालिका चुनाव की तारीख की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। साथ आदर्श आचार संहिता भी नगर में लागू हो गई है जिसको देखते हुए एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर चुनाव को शांति पूर्ण कराने की जिम्मेदारी मिली है जिस पर खरा उतरने के लिए सारंगढ़ पुलिस पूरी तैयारी के साथ नगर के हर चौक-चौराहे पर तैनात है। आगे कहा कि नगर में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाली गई है, जो निरन्तर जारी रहेगा। बताया कि नगर में हर जगह तैनात पुलिस के जवान जो नगर में असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए है। इसके आलावा यहां संचालित होटलों में भी पूछताछ की जा रही है ताकि नगर पालिका चुनाव प्रभावित न हो सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news