रायगढ़

पेट्रोल पंप के मैनेजर से ठगी, आरोपी बंदी
06-Dec-2021 5:39 PM
पेट्रोल पंप के मैनेजर से ठगी, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 दिसंबर।
तमनार पुलिस की सक्रियता से 4 दिसंबर को पेट्रोल पम्प के मैनेजर के साथ 10 हजार रूपये की ठगी कर भाग रहे आरोपी को थाना प्रभारी तमनार व स्टाफ द्वारा सलिहाभांठा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया है। आरोपी से ठगी कर प्राप्त किए हुए नकद 10,000 रूपये, दो मोबाइल एवं एक बाइक की जब्ती की गई है। आरोपी को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार 4 दिसंबर को थाना तमनार अन्तर्गत हमीरपुर बार्डर के पास स्थित पेट्रोल पम्प में एक युवक आकर बाइक खराब होना बताकर पेट्रोल पम्प के मैनेजर से नकद रूपये मांगा, उसने बताया कि उसके पास खुले में रूपये नहीं है, रूपये देने पर वह आनलाइन फोन-पे कर देगा। पेट्रोल पम्प का मैनेजर फोन-पे मोबाइल पर नहीं होना बताया। तब युवक शाम करीब 4.30 बजे तमनार के हुंकराडिपा चौक पेट्रोल पम्प पहुंचा। जहां पेट्रोल पम्प के मैनेजर पिताम्बर सारथी को बताया कि उसे हाइवा बनवाना है, एटीएम नहीं है, नकद रूपयों की आवश्यकता है। पिताम्बर सारथी उसकी मजबूरी देखकर युवक को 10,000 रूपये दे दिया। युवक पिताम्बर सारथी के मोबाइल पर 10,000 रूपये का फोन-पे किया, फोन-पे सक्सेस फुल बताया किन्तु पिताम्बर सारथी के खाते में रूपये नहीं आया था। पिताम्बर सारथी युवक को रोकना चाहा परन्तु वह भाग निकला। उसके बाद आरोपी युवक झिंकाबहाल पेट्रोल पम्प जाकर लोगों से रुपयों की आवश्यकता बता कर कहने लगा कि यदि उसे 9,000 रूपये कैश दिये तो वह बदले में 10 हजार रूपये का फोन-पे करेगा। 1000 रूपये अधिक मिलगा। कुछ लोगों को उसकी बोली-भाषा में शक हुआ और वे तमनार टीआई को सूचना दिये। उसी वक्त पिताम्बर सारथी भी धोखाधड़ी की घटना थाना प्रभारी को बताया। तत्काल तमनार थाना प्रभारी, आरक्षक  अरविंद पटनायक के साथ आरोपी की पतासाजी में रवाना हुए, जिसे सलिहाभांठा पर बाइक से भागते हुये पकड़े। आरोपी युवक को थाना लाकर नाम पता पूछने पर पहले अपना नाम अमित पांडे रायगढ़ का रहने वाला बताया, फिर बनारस का रहने वाला बताने लगा।

कड़ी पूछताछ पर आरोपी अपना सही नाम पता अमित पांडे (23) पसही थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर बताया। आरोपी बताया कि वह रायगढ़ में घूम-घूम कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहा है। हुंकराडिपा पेट्रोप पम्प का मैनेजर इसके झांसे में आ गया।

उसने बताया कि फोन-पे करने पर सक्सेस फुल का मैसेज डिसप्ले होता है जबकि उनके खाते में रूपये नहीं जाते। घटना के संबंध में पिताम्बर सारथी के लिखित आवेदन पर थाना तमनार में आरोपी अमित पांडे के विरूद्ध धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी से 10,000 रूपये नकद, दो आई फोन, एक यामहा बाइक की जब्ती की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news