रायगढ़

लिफ्ट लेकर ट्रक ड्राइवर से मारपीट-लूट, नाकेबंदी में पकड़ाए दोनों आरोपी
07-Dec-2021 5:30 PM
लिफ्ट लेकर ट्रक ड्राइवर से मारपीट-लूट, नाकेबंदी में पकड़ाए दोनों आरोपी

लूट की रकम व सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 दिसंबर।
रायगढ़- घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर सोमवार को उस समय एक ट्रक ड्राइवर को युवकों को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया, जब लिफ्ट के बहाने ट्रक में चढ़े दोनों युवक ड्राइवर से गाली गलौज, मारपीट कर उससे 1,000 , मोबाइल छिनने के बाद ट्रक से नीचे उतार कर ट्रक को ही लूटकर भागने लगे। किसी तरह ट्रक का ड्राइवर अपने मालिक को बताया।

सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने पर तत्काल क्षेत्र में नाकेबंदी कर दोनों आरोपियों को ट्रक के साथ पकड़ा गया है, जिनसे नकदी रुपए, मोबाइल और ट्रक की जब्ती की गई है। दोनों आरोपियों को लूट के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है।

रिपोर्टकर्ता ट्रक ड्रायवर सत्यनारायण यादव (23) छतरपुर, पलामू झारखंड बताया कि सुबह 11:30 बजे करीब रायगढ़ विमला साइडिंग से बायलट गोली लोड कर सिंघल फैक्ट्री पूंजीपथरा जा रहा था, 18 नाला के पास दो अज्ञात व्यक्ति गाड़ी रोकने हाथ दिये, अंजान होने के कारण और कुछ पेचकस जैसा सामान पकड़े होने के कारण गाड़ी नहीं रोका। थोड़ा आगे जाकर गाड़ी को रोका था, उसी समय दोनों लडक़े लाखा जाना है कहकर गाड़ी के दरवाजा को खोलकर बैठ गए। लाखा के आसपास पहुंचा था कि दोनों गाली गलौज करते हुए मोबाईल, नगदी 1000 रूपये को लूट लिये और मारपीट करके गाड़ी से उतार दिये। दोनों लडक़े ट्रक को लेकर भाग गये थे। ढाबा जाकर वहां मोबाइल मांगकर वाहन मालिक को घटना की जानकारी दी।

घटना की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग करते हुए लाखा की ओर जा रहे थे, तभी 18 नाला के पास दोनों युवकों को ट्रक के साथ पकड़े। पूछताछ में आरोपी  संजय बघेल और सनत कुमार सारथी लूटपाट की नीयत से ही ट्रक ड्राइवर को रोकना और मारपीट -लूट करना स्वीकार किए हैं।

आरोपी संजय बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी कांशी राम चौक वार्ड क्रमांक 33 चैकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ तथा सनत कुमार सारथी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम घुघवा थाना पुसौर का रहने वाला बताये। जिन्हें लूट के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के मेमोरेंडम पर आरोपी संजय बघेल से नगदी 1,000 और ड्राइवर का मोबाइल तथा आरोपी सनत कुमार सारथी से लूटे हुए ट्रक क्रमांक सीजी 13 एडी 2523 कीमती 22,00,000 को गवाहों के समक्ष जब्ती किया गया। दोनों आरोपियों को थाना कोतवाली के धारा 392,294,323,506,34  के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news