बीजापुर

सहायक शिक्षक फेडरेशन की बैठक में निर्णय, 11 से स्कूलों में पूर्ण तालाबंदी
08-Dec-2021 8:48 PM
सहायक शिक्षक फेडरेशन की बैठक में निर्णय, 11 से स्कूलों में पूर्ण तालाबंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 8 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को दूर करने 11 दिसंबर से राज्य के स्कूलों में पूर्ण तालाबंदी कर आंदोलन का शंखनाद करने के लिए 7 दिसम्बर को सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बीजापुर की एक बैठक स्विमिंग पूल गार्डन में रखी गई थी।

बैठक में सर्वप्रथम आंदोलन की रूपरेखा की जानकारी देते हुए जिला सचिव राजेश मिश्रा ने कहा कि जिले के समस्त सहायक शिक्षक एल. बी.संवर्ग 11 दिसंबर से आंदोलन का शंखनाद करेंगे।

उन्होंने बताया कि विगत 5 सितंबर की हड़ताल को देखते हुए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं मुख्य सचिव की उपस्थिति में यह आश्वासन दिया गया था कि 90 दिन के भीतर एक कमेटी का निर्माण किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आप की वेतन विसंगति को दूर कर दिया जाएगा, किंतु 5 दिसंबर को 90 दिन के पूर्ण होने के बाद भी आज तक कमेटी के अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट राज्य शासन को नहीं सौंपी गई, जिससे आम सहायक शिक्षक में रोष उत्पन्न हुआ है और शासन की टालमटोल वाली स्थिति को देखते हुए सहायक शिक्षक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हंै।

इस स्थिति में 11 व 12 दिसंबर को ब्लॉक स्तरीय धरना दिया जाएगा और अगर इन 2 दिनों में हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो 13 दिसंबर को राजधानी रायपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा, उसके पश्चात भी यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो 14 दिसम्बर से राजधानी रायपुर में अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य शासन की होगी।

बैठक को जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम झाड़ी,  जिला महामंत्री राकेश गिरी, बाबूलाल गांधरला,जिला उपाध्यक्ष अनाकारी राजन्ना, ब्लाक अध्यक्ष बीजापुर गोपाल कृष्ण पांडे,ब्लाक अध्यक्ष भोपालपटनम महेश शेट्टी, ब्लाक अध्यक्ष उसूर रमेश कारम, ब्लाक अध्यक्ष भैरमगढ़ कुश रायडू व जिले के अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news