कवर्धा

ट्रक को पीछे से दूसरे ने मारी टक्कर
10-Dec-2021 5:07 PM
ट्रक को पीछे से दूसरे ने मारी टक्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 दिसंबर।
गुरुवार तडक़े पोंडी चौकी क्षेत्र के ग्राम बुधवारा में रायपुर से जबलपुर एनएच 30 पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मारी दी। जिससे वाहन क्षतिग्रस्तह हो गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों व पोंडी चौकी से मिली जानकारी के अनुसार कल तडक़े 3 से 4 के दरमियान ग्राम बुधवारा में चाय दुकान के पास एक ही दिशा में जा रहे मटर से भरे ट्रक व कानपुर से आलू लोड कर जा रही ट्रक यूपी 71 टी 25 28 को टक्कर मारकर पलट गई।

घटना के विषय में आलू भरे ट्रक के चालक ने बताया कि वह चाय पीकर अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर सडक़ में सीधी कर रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार में आकर 1109 ड्राइवर साइड में आकर जोरदार टक्कर मारी और 100 मीटर दूर जाकर पलट गई हालांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मटर से भरे 1109 के सामने के एक्सेल बाहर आ गए व ट्रक में ड्राइवर साइड में बॉडी को काफी नुकसान हुआ है।

गौरतलब है कि एनएच 30 में पोंडी से कवर्धा तक शक्कर कारखाना के कारण चौबीसों घंटे अपेक्षाकृत ट्रैफिक व्यस्त रहता है। सडक़ के दोनों किनारों पर सडक़ से लगी हुई चाय दुकान खुलने से यहां हादसे की आशंका 24 घंटे बनी रहती है, ताजा मामले में भी ऐसा ही हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news