राजनांदगांव

ऊर्जा को संरक्षित करने का दिया संदेश
11-Dec-2021 6:03 PM
ऊर्जा को संरक्षित करने का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 दिसंबर। के्रडा व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया । इसके दौरान स्कूल के विद्यार्थियों को दो वर्ग के अंतर्गत प्रथम वर्ग में कक्षा 5वीं से 8वीं तथा द्वितीय वर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं तक चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करते ऊर्जा को संरक्षित करने का संदेश दिया गया। बच्चों ने बताया कि जब आवश्यकता हो तभी बिजली का उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही ऊर्जा के गैरपंरपरागत स्त्रोतों का उपयोग भी करना चाहिए। सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जलीय ऊर्जा, प्राकृतिक गैस के संबंध में भी बच्चों ने खुबसूरत चित्र उकेरे। ऊर्जा की बचत करते धरती को हरा-भरा बनाने और सुरक्षित रखने का संकल्प इन चित्रों में दिखाई दिया। उत्साह और उल्लास के साथ बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। स्लोगन प्रतियोगिता में बच्चों ने ऊर्जा के बचत के लिए विविध स्लोगन लिखे। जिला स्तर पर कई ग्राम व दूरस्थ अंचलों के स्कूली छात्रों ने इसमें भाग लिया। जिनमें शासकीय हाई स्कूल जोरातराई, पेंडरी, तोलगांव, कन्या शाला छुईखदान, शासकीय उ.मा. शाला जंगलपुर, करमतरा, पदुमतारा, कोर्चाटोला, भंडारपुर, भोलापुर, बोरी, बंधातोला, मार्केली , सिंघौरी , सालहेकला, आजाद हिंद विद्यापीठ डोंगरगढ़ , शा.उ.मा. शाला डिलापहरी जैसी शालाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। वहां के सभी शिक्षकों ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और ऊर्जा संरक्षण के विषय में छात्रों को जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news