राजनांदगांव

श्रीमद भागवत कथा आज से
11-Dec-2021 6:13 PM
श्रीमद भागवत कथा आज से

अंबागढ़ चौकी, 11 दिसंबर। ब्रजवासी वृंदावन निवासी रासबिहारी बाल व्यास गोकुल ठाकुर की अमृतवाणी श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में 12 से 19 दिसंबर तक नगर में गूंजेगी। नगर पंचायत के पूर्व पार्षद व भाजपा नेता पवन गुप्ता एवं परिजनों द्वारा नगर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ कल 12 दिसंबर को कलश यात्रा से शुरू होगा। 13 को सुकदेव परिक्षित संवाद, विष्णु स्तुति, 14 को धु्रव चरित्र, कपिल देवहुति, 15 को रामजन्म, कृष्ण जन्म, वामन अवतार, 16 को बाल लीलाए, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, 17 को कंस वध, रूखमणी विवाह, 18 को सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष, बृज होली एवं 19 दिसंबर को कथा का समापन तुलसी वर्षा, हवन भंडारा से होगा। श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन कथा वाचन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक नगर के हदय स्थल राजबाडा में होगा। पूर्व पार्षद पवन गुप्ता एवं व्यवसायी श्रवण गुप्ता व रमण गुप्ता ने नगरवासियों व धर्मप्रेमियों से श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का लाभ उठाने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news