राजनांदगांव

अम्बेडकर आधुनिक युग के महामानव-मानिकपुरी
11-Dec-2021 6:15 PM
अम्बेडकर आधुनिक युग के महामानव-मानिकपुरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 11 दिसंबर।
भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर आधुनिक युग के महामानव थे। वे किसी एक समाज के नहीं संपूर्ण भारतवर्ष व सर्वसमाज के आदर्श व प्रेरणास्रोत थे। भारत के कमजोर व निम्न वर्ग के जीवन में बदलाव व खुशहाली के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया। उपरोक्त बातें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने ग्राम खोर्राटोला में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर के पुण्यतिथि अवसर पर कही। ग्राम खोर्राटोला में शुक्रवार को बौद्ध उपासक-उपासिकाओं द्वारा डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई।

कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षता रैनूटोला सरपंच लीला चंद्रवंशी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. भीखम देवांगन, जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू, ब्लॉक सचिव विनोद डेहरिया, समाजसेवी एचएल शेंडे शामिल हुए।

इस अवसर पर समाजसेवी एचएल शेंडे एवं विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा ने बौद्ध उपासकों को बाबा साहेब के बताए मार्गों पर चलने का संदेश दिया।  ब्लॉ अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने कहा कि डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर किसी एक समाज व वर्ग के नहीं, बल्कि  पूरे भारतवासियो के लिए महामानव थे। उन्होंने भारत में दलित, शोषित व पिछड़ा समाज के विकास तथा कमजोर वर्ग के जीवन में खुशहाली के लिए जो काम किया, इसके लिए निम्न वर्ग आजीवन ऋणी रहेगा। उन्होंने ग्रामीणो को समाज की मजबूती व विकास के लिए बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष डॉ. रोहित सहारे व सरपंच लीला चंद्रवंशी द्वारा बुद्ध विहार एवं पंचायत के विकास के लिए मांगे रखी। कार्यक्रम में बसंत बाघमारे, ललित कोसारे, ओमेश्वरी, जीवन बाघमोर, नारयाण, घनश्याम जामुर्या, विष्णु बाघमारे, धनंजय बाघमारे, चिंता जामुरिया सहित अन्य लोग शामिल थे।

विद्युतीकरण की घोषणा
प्रज्ञा बौद्ध कल्याण समिति एवं बौद्ध उपासक-उपासिकाओं की मांग पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने जनसपंर्क राशि से बुद्ध विहार में विद्युतीकरण की घोषणा की। श्री मानिकपुरी ने कहा कि नए साल में इस बुद्ध विहार में स्थानीय विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू की अनुशंसा से खोर्राटोला में जनसंपर्क राशि के माध्यम से कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा बुद्ध विहार तथा समाज से जुडे मांगों को प्राथमिकता के आधार पर किए जाने का भरोसा दिलाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news