राजनांदगांव

कार्य नहीं करने वाले अफसरों को जारी होगा नोटिस
12-Dec-2021 3:52 PM
कार्य नहीं करने वाले अफसरों को जारी होगा नोटिस

वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में गति बढ़ाने की जरूरत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 दिसंबर। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना अंतर्गत वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट निर्माण एवं विक्रय के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

श्री सिन्हा ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महती योजना है। इसमें अपेक्षित परिणाम के लिए विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत है। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में गति बढ़ाने की जरूरत है। सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी वर्मी कम्पोस्ट निर्माण पर ध्यान देते कार्य करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि गौठानों में कार्य परिणाममूलक होना चाहिए तथा मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रूप में यहां विभिन्न गतिविधियां संचालित करना है। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के साथ ही इसके विक्रय के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। पैरादान के लिए किसानों को प्रेरित करें। पैरादान होने से पशुओं को चारा उपलब्ध रहेगा और रोका-छेका भी सफल रहेगा।  कलेक्टर ने ऐसे अधिकारी जिन्होंने कार्य नहीं किया है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।  उन्होंने  चारागाह निर्माण, आजीविका क्षेत्र, पैरादान, बाड़ी, विद्युतीकरण, वृक्षारोपण, पेयजल उपलब्धता, स्वावलंबी गौठान के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने जनपदवार सभी जनपद सीईओ, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के कार्यों की समीक्षा की।

जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि 593 गौठान में से 421 गौठान पूर्ण हो गए हैं। 222 गौठानों में चेन फेसिंग हो चुका है तथा 218 गौठानों में आजीविका क्षेत्र पृथक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुसार जिले में स्वावलंबी गौठान की संख्या बढ़ाने की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हर गौठान में विद्युतीकरण, वृक्षारोपण, पेयजल उपलब्धता एवं अन्य सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। गौठान के प्रति सोच बनाकर कार्य करने से सफलता मिलेगी। गौठानों में निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत की गई है। सभी जनपद सीईओ निर्माण कार्यों में गति लाए। गौठानों में विभिन्न गतिविधियां संचालित करने के साथ ही एक साथ अधिक मात्रा में हल्दी, जिमीकंद, पपीता, मखाना, अदरक, प्याज एवं केले की खेती कर सकते हैं। मशरूम उत्पादन, कुक्कुटपालन, मत्स्य पालन एवं अन्य गतिविधियों से भी समूह की महिलाओं की आय बढ़ेगी।

इस अवसर पर सभी एसडीएम वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़े रहे। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण असंतोषजनक प्रगति के लिए डोंगरगांव विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शैलेष कुमार साहू, अजय हेडऊ, तिलेन्द्र साहू, ऋषी पटेल,  डीएल साहू, सतीश नेवरा, मानपुर विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बीके ठाकुर, रंजु मंडावी, छुईखदान के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एकता, विमल सिंह, जे. प्रवीण,  नरेश कुमार, पीके माहेश्वरी, हरीश माहला, राजनांदगांव के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी वैभव मंडावी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news