राजनांदगांव

शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस में पहुंचे मंत्री अमरजीत सिंह
12-Dec-2021 4:38 PM
शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस में पहुंचे मंत्री अमरजीत सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 12 दिसंबर।
शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस पर ग्राम ढ़ाबा में गोंडवाना आदिवासी समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत शामिल हुए। उन्होंने सामाजिक भवन के लिए घोषणा की। इधर कार्यक्रम से एक दिन पूर्व समाज के लोगों ने भव्य कलश यात्रा निकालकर एकजुटता का परिचय दिया। ज्ञात हो कि ध्रुव गोंड आदिवासी समाज तहसील गंडई के नेतृत्व में शनिवार को ढ़ाबा के दैहान प्रांगण में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत व अध्यक्षता अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य अर्चना पोर्ते ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल शामिल थे।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री भगत ने शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को याद किया। उन्होंने आदिवासी समाज के लिए भवन निर्माण की घोषणा करते अन्य मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने छग शासन द्वारा चलाए जा रहे योजना एवं उपलब्धियों को लेकर तारीफ करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरदर्शी सोच को बताया। अध्यक्षता करते अर्चना पोर्ते ने सामाजिक उत्थान, शासन की योजना एवं अन्य मुद्दों पर जानकारी दी।

कार्यक्रम में देवेंद्र शाह खुसरो, ममता राजेश पाल, सुरेंद्र जयसवाल, संजु चंदेल, दिलीप ओगरे, हबीब खान, अमित टंडन,  टीकम साहू, रोहित पुलस्त , रमेश साहू,  राधामोहन वैष्णव, अरूण जोशी, रामाधार वर्मा, देवलाल पुलत्स्य, गोवर्धन साहू, बैगलाल वर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news