राजनांदगांव

व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
12-Dec-2021 4:42 PM
व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

कलेक्टर ने की धान खरीदी की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धान खरीदी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 45 हजार किसानों ने लगभग 17 लाख क्ंिवटल धान का विक्रय किया है। जिले में कुल धान खरीदी लगभग 84 लाख क्ंिवटल की जानी है। टीम द्वारा धान खरीदी के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है और तत्परतापूर्वक लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि शुरू से ही ऐसी व्यवस्था बनानी होगी कि धान का उठाव व्यवस्थित तरीके से हो सके। इसके लिए टीओ एवं डीओ निरंतर जारी कर प्रारंभ से ही ऊर्जा के साथ युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा, जहां स्थान है वहां धान सुरक्षित तरीके से रखते जाए।

उन्होंने कहा कि ट्रांस्पोटर्स हमाल की व्यवस्था करेंगे और उनका मजदूरी भुगतान भी करेंगे। धान उपार्जन केन्द्रों में जाम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। एसडीएम, खाद्य अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पूरी टीम जितना हो सके धान उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण करें। किसानों से समन्वय रखें, तत्काल उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करें। किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। कोचियों, बिचौलियों एवं व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों पर कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बारदाने के लिए समुचित व्यवस्था करते हुए नए बारदाने, पीडीएस एवं मिलर्स के बारदाने तथा किसान बारदाना का उचित अनुपात में उपयोग करें। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष किसानों ने जिले में 56 लाख बारदाने दिए थे, इसके अनुरूप कार्य करें। उन्होंने सभी एसडीएम से अनुविभागवार धान खरीदी की रणनीति, बारदाने की स्थिति, भ्रमण एवं निरीक्षण की रिपोर्ट, मोटा धान, सरना धान के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा धान खरीदी जिले में हो रही है और इसके लिए टीम दिन-रात कार्य कर रही है। सभी सकारात्मक व्यवस्था बनाए रखेंगे। उन्होंने खाद्य अधिकारी से कहा कि एफसीआई में समय पर धान जमा करें। उन्होंने कहा कि एसडीएम, सहायक खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक निरीक्षण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि धान उपार्जन केन्द्रों में गाडिय़ों से यथाशीघ्र धान का उठाव किया जाए। धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के टीकाकरण का कार्य भी होते रहना चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रणनीति बनाकर कार्य करें। जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि टीकाकरण के लिए पंचों को जिम्मेदारी सौपें तथा उन्हें टीकाकरण से छूटे हुए लोगों की सूची प्रदान करें।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, जिला खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा, जिला विपणन अधिकारी  गजेन्द्र राठौर, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सुनील वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान सभी एसडीएम वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़े रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news