राजनांदगांव

स्कूलों में बेहतर माहौल बनाने की मुहिम
12-Dec-2021 4:49 PM
स्कूलों में बेहतर माहौल बनाने की मुहिम

वनांचल में शिक्षा विभाग के अधिकारी बहा रहे पसीना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 12 दिसंबर।
शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ब्लॉक के स्कूलों में नवाचारों के साथ-साथ कई अभिनव प्रयोग कर सकारात्मक परिणाम लाने की दिशा में कार्य कर रही है। मुहिम के तहत कमजोर बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा के अलावा छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रवेश के लिए विशेष जोर लगा रही है। इसके अलावा स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन के लिए बेहतर माहौल बनाने कार्य किया जा रहा है।

स्कूल शिक्षा विभाग इन दिनों कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा व डीईओ एचआर सोम के मार्गदर्शन में ब्लॉक में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने महीनेभर से विशेष मुहिम चला रही है। अभियान के तहत बीईओ एसके धीवर व एबीईओ रूपेश तिवारी, बीआरसी मनोज मरकाम की टीम विकासखंड के प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शालाओं में पढ़ाई के प्रति बेहतर माहौल बनाने प्रधान पाठकों व शिक्षकों की निरंतर बैठक ले रहे हैं। बीईओ व एबीईओ की टीम संकुल स्तर पर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए स्कूलों का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक कसावट लाने की दिशा में भी काम कर रही है। गत् दिनों बीईओ व एबीईओ की टीम ने ब्लॉक के चिल्हाटी, आतरगांव, चौकी सेक्टर के प्राथमिक शालाओं में पदस्थ प्रधान पाठकों की बैठक कर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए विभागीय योजनाओ की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त स्कूली छात्र-छात्राओं को नवोदय एवं विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश दिलाने आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए भी तैयार कर रही है।

घूमते पाए जाने पर होगी कार्रवाई
बीईओ व एबीईओ ने शिक्षकों व प्रधान पाठकों की बैठक में कहा कि वे अपने-अपने पदस्थ शालाओं में समय पर पहुंचे एवं शाला अवधि तक स्कूल में मौजूद रहें। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि वे बेवजह बीईओ कार्यालय में घूमते पाए गए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अध्यापन व्यवस्था में ढि़लाई व कोतहाी बर्दास्त नहीं की जाएगी।

नवोदय व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने की विशेष मुहिम चल रही है। इस योजना व कार्यक्रम को ब्लॉक के सभी स्कूलों के स्मार्ट शाला में तब्दील हो जाने से विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

बताया जाता है कि अन्य वर्षों के मुकाबले इस वर्ष ब्लॉक में शिक्षकों के परिश्रम व प्रयास से सर्वाधिक बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिला है। जानकारी के अनुसार बच्चों को सैनिक स्कूल सहित अन्य विशेष परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कराए जाने का संकेत हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news