राजनांदगांव

देशभर में देखा जाएगा भाजपा का दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम
12-Dec-2021 4:58 PM
देशभर में देखा जाएगा भाजपा का दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर।
दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम का लोकार्पण कल 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों द्वारा होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को भाजपा केंद्रीय स्तर पर ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए एक माह के कार्यक्रमों की श्रृंखला देशभर में करने जा रही है।

भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं महामंत्रीद्वय दिनेश गांधी एवं सचिन बघेल ने संयुक्त रूप से बताया कि  भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक प्राचीन धार्मिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण तथा समग्र विकास के अद्भुत कार्यों का शिलान्यास 13 दिसंबर को नरेन्द्र मोदी के करकमलों से होने जा रहा है। कार्यक्रम को देशभर में 51 हजार स्थानों पर बड़े स्क्रीन पर दिखाए जाने की योजना के तहत सीधा प्रसारण प्रत्येक मंडल एवं जिला केंद्रों में किया जाना है।

श्री यादव ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण टीवी पर किया जाएगा एवं एक माह तक कार्यक्रम को यादगार बनाने विभिन्न आयोजन भी किए जाएंगे।
 जिसके तहत दिव्य काशी भव्य काशी के संबंध में पुस्तिका और प्रसाद 5 लाख घरों में वितरण किया जाएगा। वहीं 23 दिसंबर को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने महासम्मेलन का आयोजन काशी में किया जाएगा। जिसमें देशभर के कृषि वैज्ञानिकों से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।  साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला माहभर आयोजित की जाएगी। साथ ही 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर काशी में युवा सम्मेलन का आयोजन भी होगा।  महामंत्री दिनेश गांधी ने जिले के सभी प्रबुद्धजनों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस भव्य काशी समारोह को अवश्य टीवी पर देखें एवं इसका संदेश जन-जन तक पहुंचाएं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news