राजनांदगांव

पुलिसिया कार्रवाई से नाराज विधायक छन्नी ने सीएम से मुलाकात में की आपत्ति
14-Dec-2021 12:52 PM
पुलिसिया कार्रवाई से नाराज विधायक छन्नी ने सीएम से मुलाकात में की आपत्ति

 कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा के रवैये की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर
। खुज्जी विधायक छन्नी साहू पति चंदू साहू के विरुद्ध एक्ट्रोसिटी मामले में एकतरफा पुलिसिया कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष आपत्ति की है। विधानसभा सत्र के लिए आहुत विधायक दल की बैठक में शामिल होने के बाद श्रीमती साहू ने खुज्जी विधानसभा के कांग्रेसी नेताओं और जिले के कुछ अन्य नेताओं के रवैये को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है।

जयपुर में कांग्रेस के महंगाई के विरोध में प्रदर्शन में शामिल होने के बाद सोमवार को विधायक दल की बैठक में पहुंची श्रीमती साहू काफी गुस्से में थी। मुख्यमंत्री से उन्होंने पूरे मामले को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं के नाम का उल्लेख करते कहा कि सत्तारूढ़ दल के विधायक को पूरे प्रकरण में बदनाम किया जा रहा है। एक अवैध रेत परिवहन करते चालक से क्षेत्रीय मसला होने की वजह से पूछताछ करने की घटना को जातिगत मामले में बदल दिया गया। इसके पीछे कांग्रेस के तरूण सिन्हा ने बदनाम करने के इरादे से पूरे प्रकरण को थाना तक पहुंचा दिया। ऐसी स्थिति में सत्तारूढ़ विधायक के साथ-साथ सरकार की भी छवि धूमिल हुई है।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना है। उन्होंने प्रकरण पर जानकारी लेने का भी भरोसा दिया है। छन्नी साहू और तरूण सिन्हा के बीच इस मामले में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। इस लड़ाई ने आदिवासी समाज बनाम छन्नी साहू का रूप ले लिया है। एक्ट्रोसिटी के तहत विधायक पति पर पुलिस ने सीधे आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि आदिवासी समाज की ओर से अब बयान जारी किया है। जिसमें कल्लूटोला परिक्षेत्र के अध्यक्ष तथा अनुसूचित जनजाति जिला महामंत्री रघुबीर सेवता ने इस मामले में समाज को राजनीतिक अखाड़े में नहीं बदलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रेत परिवहन के मामले में समाज की कोई भूमिका नहीं है। बहरहाल  छन्नी साहू पति पर जुर्म दर्ज होने के बाद से अभी भी  हर स्तर पर पुलिस और तरूण सिन्हा व अन्य नेताओं की भूमिका को जोरदार तरीके से उठा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news