राजनांदगांव

शिकायत के बाद शिक्षिका ममता निलंबित
14-Dec-2021 1:27 PM
शिकायत के बाद शिक्षिका ममता निलंबित

लापरवाही और मध्यान्ह भोजन को लेकर हुई थी शिकायत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गंडई, 14 दिसंबर।
ग्राम दनिया स्कूल की शिक्षिका ममता वाडिये सहायक शिक्षिका एलबी शासकीय प्राथमिक शााला दनिया की शिकायत ग्राम सरपंच और ग्रामीणों द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पास गत् 8 नवंबर 2021 को किया गया था। शिकायत के आधार पर 17 नवंबर 2021 को 4 सदस्यीय जांच टीम द्वारा संयुक्त रूप से जांच किया गया था। ग्रामीणों द्वारा किए गए शिकायत जांच के दौरान शिकायत सही पाया गया था।

आदेश की कापी में बताया गया कि शाला में शिक्षा का स्तर संतोषप्रद नहीं है। साथ ही वित्तीय अनियमितता प्रथम दृष्टया दृष्टिगोचर हो रहा है, जो शासकीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। उक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के सामान्य नियम-3 के विपरीत पाए जाने के कारण विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर सहायक शिक्षिका ममता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने को लेकर आदेश जारी किया गया है। उक्त अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान राजनांदगांव किया गया है।

मनमानी को लेकर था ग्रामीणों में रोष
ज्ञात हो कि सहायक शिक्षिका ममता के उपर ग्राम दनिया के ग्रामीणों द्वारा मध्यान्ह भोजन में रसोईया का फर्जी हाजिरी भरने और स्कूल समय में लेट-लतीफ  से आने स्कूल में हर वक्त मोबाइल में व्यस्त रहने को लेकर लिखित शिकायत किया गया था। शिकायत के बाद लगातार इस मामले को लेकर समाचार पत्रों में मामला सुर्खियों में आते देख शिक्षा विभाग इस पूरे मामले की जांच कर अंतत: प्रधानपाठिका ममता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने को लेकर विगत दिन 08 दिसंबर 2021 को आदेश जारी किए है। वहीं ग्रामीण इस स्कूल में दो अच्छे शिक्षक की मांग कर रहे है।

दूसरा मेडिकल छुट्टी पर, पालक चिंतित
लिखित शिकायत और जांच के उपरांत शिक्षका ममता को निलंबित कर दिया गया। वहीं दूसरी शिक्षिका देवांगन मेडिकल छुट्टी पर चली गयी है। जिसके बाद उक्त स्कूल का प्रभार दनिया संकुल समन्वयक रामसुख निषाद के प्रभार में दे दिया गया है। वही अभी ब्लॉक के 300 से ज्यादा सहायक शिक्षक हड़ताल में चले गए है। ऐसे में अब उक्त स्कूल भगवान भरोसे हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news