राजनांदगांव

अलग रह रहे दंपत्ति व सगी बहनों को लोक अदालत ने किया एक
14-Dec-2021 4:47 PM
अलग रह रहे दंपत्ति व सगी बहनों को लोक अदालत ने किया एक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देेशानुसार 11 दिसंबर को कोरोना संक्रमण के कारण न्यायालय में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकरों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में व्यवहार न्यायालय अंबागढ़ चौकी में नेशनल लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

लोक अदालत में आपसी विवाद, चेक बॉउन्स, सिविल, पारिवारिक मामले एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों को रखा गया था। नेशनल लोक अदालत में ऐसे प्रकरणों का भी निराकरण किया गया। जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दंपत्ति आपसी विवाद के कारण एक-दूसरे से कई महीनों से अलग रह रहे थे, जिसे पीठासीन अधिकारी लोक अदालत रोजमीन राजेश खाखा द्वारा दोनों पति-पत्नी को आपस में प्रेमपूर्वक रहने और आपसी राजीनामा के माध्यम से अपने प्रकरण का निराकरण कर खुशहाल जिंदगी जीने की सलाह दी गयी, जिस पर दोनों दंपत्ति आपस में मिलकर रहने और आपसी सहमति से राजीनामा करना व्यक्त किया।  तत्पश्चात लोक अदालत में उसके प्रकरण का आपसी सहमति राजीनामा के माध्यम से निराकरण कर दोनों को एक साथ मिलाया गया और एक परिवार को टूटने से बचाया गया।

वहीं दूसरी ओर ऐसे प्रकरण का निराकरण किया गया, जिसमें सगी बहनों का व्यवहार न्यायालय अंबागढ़ चौकी में व्यवहार वाद का मामला चल रहा था। जिसके कारण उनके रिश्तों में काफी दूरियां बढ़ गयी थी, जिसे पीठासीन अधिकारी लोक अदालत रोजमीन राजेश खाखा द्वारा सभी बहनों को आपसी सहमति से नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से प्रकरण का निराकरण कर आपस में प्रेमपूर्वक रहने की सलाह दी गयी, जिस पर सगी बहने बिना किसी लोभ व डर के आपस में राजीनामा कर प्रेमपूर्वक रहने और प्रकरण का निराकरण लोक अदालत में करने हेतु सहमत हुए। जिसके पश्चात उनके प्रकरण को नेशनल लोक अदालत में रखकर राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया गया। इस प्रकार व्यवहार न्यायालय अंबागढ़ चौकी में नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन कर लगभग 500 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पैरालीगल वालिंटियर जय प्रकाश साहू, अमन साहू, व न्यायालय कर्मचारी स्टेनोग्राफर यशवंत मंडावी व निष्पादन लिपिक हितेंद्र रावटे द्वारा अथक प्रयास किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से कई टूटे रिश्तों को फिर से जोडक़र नए जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news