राजनांदगांव

केंद्रीय योजना जल जीवन मिशन खैरागढ़-छुईखदान ब्लॉक के लिए वरदान
14-Dec-2021 4:56 PM
केंद्रीय योजना जल जीवन मिशन खैरागढ़-छुईखदान ब्लॉक के लिए वरदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर।
पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घर में शुद्ध पेयजल पीने की व्यवस्था करने ऐतिहासिक निर्णय 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की घोषणा किया था, तब 3.24 करोड़ परिवारों को ही उनके घर में पानी पीने को मिल रहा था, जो मात्र 17 प्रतिशत था, आज 43 प्रतिशत घरों में इस योजना के माध्यम से नल द्वारा पानी पहुंचाया जा रहा है। लगभग 5 करोड़ परिवार को पेयजल की नल से जोड़ दिया गया है। देश के 919 ब्लाक के 1.15 लाख गांव हर घर जल गांव बन चुके हैं।

हमारे देश में किसी गांव में 10 फीट बोरिंग करने में पानी मिल जाता है, तो कहीं कितनी भी गहरी बोरिंग की जाए, पानी नहीं निकलता। महाराष्ट्र के लातूर व अन्य जिलों में भीषण पानी की संकट रहता है, जहां  टैंकर व ट्रेनों से पानी पहुंचाना पड़ता है। अनेक स्थानों पर पानी पीने लायक नहीं होते। दूषित होते, ऐसे अनेक पानी समस्या को देखते आजादी के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया कि देश के सभी घरों में शुद्ध जल पहुंचाया जाए और इस उद्देश्य को लेकर  जल जीवन मिशन हर घर जल योजना की शुरूआत किया। आज पूरे देश में यह योजना चल रही है। जिसके माध्यम से देश के अब तक 5 करोड़ परिवारों के घरों को नल-जल से जोड़ दिया गया है।

 श्री जंघेल ने कहा कि इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ और छुईखदान ब्लॉक के घर-घर तक नल-जल द्वारा पीने का पानी पहुंचाने की योजना प्रारंभ है। जिसमें 299 गांव के घरों में पानी की व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16806055 लाख की राशि की स्वीकृति दोनों विकासखंड के लिए मिला है। जिसमें खैरागढ़ के लिए 122 गांव के लिए 7860,43 लाख, छुईखदान ब्लॉक के लिए 8945,62 लाख की राशि प्राप्त हो चुका है। जिसमें वर्तमान में 63 ग्रामों में कार्य प्रारंभ है। सात ग्राम में कार्य पूर्ण हो चुका है। इस योजना में दोनों विकासखंडों  के शेष ग्रामों के  कार्य प्रगति पर है  अनेक गांव में अभी निविदा की प्रक्रिया जारी है। सात गांव चंपाटोला, बरवाही, झुमरकोन्हा, चोरलाडीही,  डुमरडीही, जुझारा, बेन्द्री’ ये छोटे-छोटे गांव में ही पूर्ण हुआ है, लेकिन इस योजना की गति धीमी है। इसे तेज गति से क्रियान्वयन करने की अति आवश्यकता है। इस संबंध में कलेक्टर से कोमल जंघेल मुलाकात कर विस्तृत जानकारी लिया।

जिसे इस दोनों ब्लॉक की जानकारी प्राप्त हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news