राजनांदगांव

हेल्थ आईडी कार्ड बनाने में नांदगांव का देश में तृतीय स्थान
14-Dec-2021 5:35 PM
हेल्थ आईडी कार्ड बनाने में नांदगांव का देश में तृतीय स्थान

राजनांदगांव, 14 दिसंबर। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से सर्वाधिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने में देशभर में राजनांदगांव जिले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश में 16 नवंबर से 12 दिसंबर तक यूनिवर्सल हेल्ड कवरेज-डे 2021 के दौरान देशभर में 4 हजार 366 डिजिटल हेल्थ आईडी बनाकर राजनांदगांव जिला तीसरे स्थान पर रहा है। सभी डिजिटल हेल्थ आईडी जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एनसीडी स्क्रिनिंग किया जा रहा है। जिसमें बीपी, शुगर, कैंसर का परीक्षण किया जाता है। वहीं वैलनेस एक्टीविटी में योगा, साईकिलिंग, व्यायाम कराया जा रहा है। देशभर में छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 53 हजार 67 डिजिटल हेल्थ आईडी बनाए गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news