राजनांदगांव

निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में उतरे दिवंगत विधायक देवव्रत के बेटे-बेटी
14-Dec-2021 6:15 PM
 निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में उतरे दिवंगत विधायक देवव्रत के बेटे-बेटी

बोले-पोस्टर पर फिजूल की बातें करना बंद करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 14 दिसंबर। दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के फोटो का राजनीतिक उपयोग को लेकर शुरू हुए विवाद में नया मोड़ आ गया है। विभा सिंह के लीगल नोटिस और जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा पोस्टर निकालने के बाद विवाद बढ़ते ही जा रहा था। लेकिन इसी बीच दिवंगत राजा के पुत्र आर्यव्रत और शताक्षी सिंह ने पिता के चुनाव संबंधित पोस्टर में लगी तस्वीर को लेकर पत्र जारी किया है।

उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के चुनावी पोस्टर को समर्थन देते हुए वे फिजूल की बातों पर विराम लगाने कहा है। सोशल मीडिया में वायरल पत्र की पुष्टि करते हुए शताक्षी सिंह ने कहा है कि पत्र सही है, हमने पापा देवराज सिंह की तस्वीर को उपयोग की सहमति दी है, लेकिन विवाद बढऩे के कारण पत्र जारी किया है।

राजा आर्यव्रत और राजकुमारी ने निर्दलीय प्रत्याशी का परिचय देते हुए कहा कि जब से मेरे पिता राजनीति में आए हैं, तब से भंवर लाल खत्री उनके कदम से कदम मिलाकर चले हैं । पापा जिस पार्टी में गए, वह सबसे पहले उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चले, इस बीच उनसे हजारों लोग जुड़े और अलग हुए, लेकिन वह उनके साथ कभी नहीं छोड़ें। हम लोगों के लिए वह परिवारिक सदस्य हैं। मैं और मेरा परिवार इस चुनाव में उनके साथ हैं। हमने पिता और अपने फोटो को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। चुनाव में तस्वीर के उपयोग की अनुमति भंवर लाल खत्री ने हमसे लिए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news