राजनांदगांव

जैविक खेती अपनाकर खेमलाल ने समृद्धि की दिशा में बढ़ाया कदम
14-Dec-2021 6:47 PM
  जैविक खेती अपनाकर खेमलाल ने समृद्धि की दिशा में बढ़ाया कदम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 दिसंबर। जैविक खेती को अपनाकर डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम सोमाझिटिया के प्रगतिशील कृषक खेमलाल देवांगन ने समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। उनके जीवन में परिवर्तन आया कृषि विभाग के कृषि मेला में पहुंचकर, जहां वेस्ट डी कम्पोजर के कल्चर नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा था।

वैज्ञानिक पद्धति से कृषि करने के विचारों को सुनकर वे प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि लघु धान्य फसलों को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदने की पहल सराहनीय है।

वे अभी अपने खेतों में जैविक विधि से पोषक तत्वों से भरपूर प्राचीन पैगम्बरी सोनामोती गेहू, देशी बंशी गेहंू, जिंक बायो फोर्टिफाइड गेहूं, काला गेहूं (शुगर फ्री), खपली गेहूं, ब्लैक राइस, रेड राइस, ग्रीन राइस, जि़ंक राइस, बासमती, काला नमक किरण, विष्णुभोग, श्यामला, लायचा धान की उपज ले रहे हैं। जिनकी मार्केट में खासी डिमांड है और वे अन्य राज्यों में भी निर्यात कर रहे हैं।

ये जैविक उत्पाद स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद हैं और कई बीमारियों में विशेष उपयोगी हैं। जैविक खेती के लिए उनका जज्बा देखकर यह पंक्तियां उपयुक्त लगती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news