राजनांदगांव

1मेयर ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
15-Dec-2021 5:50 PM
1मेयर ने किया विकास  कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर।
कल महापौर हेमा सुदेश देशमुख के करकमलों से 3 वार्डों में विकास कार्य के तहत तालाब सौंदर्यीकरण, उद्यान, सडक़ व नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम में महापौर देशमुख ने कहा कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों में विकास कार्य के लिए राशि उपलब्ध कराए थे। इसी कड़ी में शहर में भी मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सौंदर्यीकरण के तहत उद्यान निर्माण, भवन, मुक्तिधाम उन्नयन कार्य के लिए राशि उपलब्ध कराए हैं। जिससे वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज 3 वार्ड में तालाब सौंदर्यीकरण, उद्यान, नाली व पीसीसी रोड निर्माण करने भूमिजून किया जा रहा है। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा, ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराए जाएंगे।

इस अवसर सहायक अभियंता  दीपक अग्रवाल, उप अभियंता अशोक देवांगन व अनिमेष चंद्राकर सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में हरिनारायण धकेता, किशुन यदु, मधुकर वंजारी, भागचंद साहू, संतोष पिल्ले, सिद्धार्थ डोंगरे, ऋषि,  खेमीन यादव, शरद पटेल, गगन आईच, एजाजुल रहमान, मामराज अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, देवशरण सेन, सचिन टुरहाटे, राजेश यादव, हेमंत शेखर यादव, राधेश्याम जोशी, खेरू निशा, जितेन्द्र कौशिक, उमेश चौहान, विजय ठाकुर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news