राजनांदगांव

निरंतर चलते रहने से लक्ष्य की प्राप्ति संभव-गीता
15-Dec-2021 6:00 PM
निरंतर चलते रहने से लक्ष्य की प्राप्ति संभव-गीता

धरमूटोला में जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर।
स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजनांतर्गत गैंदाटोला जोन स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता धरमूटोला में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल हुई।

उन्होंने कहा कि खेल आयोजन होने से बच्चों एवं ग्रामीणों में भारी उत्साह हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर चलते रहो, चलते रहो, जब तक आपको लक्ष्य की प्राप्ति ना हो। आप ऐसे व्यक्ति बनों कि दुनिया आपकी प्रेरणा लेकर आपकी कॉपी करें। हर एक व्यक्ति के अंदर अनेक प्रतिभाएं छुपी हुई है। हमें उस प्रतिभा को निखारने की जरूरत है।

जिला पंचायत सभापति ललिता कंवर ने कहा कि खेल से गांव में छुपी प्रतिभा सामने आती है। जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया। जोन खेल में संकुल साल्हेटोला, गैंदाटोला, जयसिंगटोला, कल्लुबंजारी, टीपानगढ़, कुहीखुर्द के पुरूष एवं महिला खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इसमें पुरुष वर्ग से प्रथम साल्हेटोला संकुल के मनीष श्याम, द्वितीय गैंदाटोला संकुल से खिलावन साहू, महिला वर्ग से प्रथम कुहीखुर्द से दामिनी, द्वितीय कल्लुबंजारी से गायत्री तारम आये। कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों में विजेता टीम को शील्ड, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर गीता घासी साहू, ललिता चंद्रवंशी, किरण रविन्द्र वैष्णव, द्रोपती मंडावी, जानकी साहू, प्रतिमा साहू, हेमिन साहू, मीना पुजेरी, घासीराम साहू, रविन्द्र वैष्णव, खिलेश्वर साहू, हौसीराम साहू, शेखर भरतद्वाज, हनीफ कुरैशी, दिलीप साहू, मनराखन श्याम, रामगोपाल, पंचराम सिन्हा, धनपा राम, भंडारी सर, हीरालाल चंद्रवंशी, मोहन साहू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news