राजनांदगांव

जलाकर हत्या का शक, मिले कंकाल की फारेंसिक जांच
16-Dec-2021 12:22 PM
जलाकर हत्या का शक, मिले कंकाल की फारेंसिक जांच

जांच में खुलेगा रहस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव/गंडई, 16 दिसंबर।
गंडई के जीराटोला जंगल में एक मानव कंकाल मिलने के बाद पुलिस फारेंसिक एक्सपर्ट के जरिये मामले की पतासाजी कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि मानव कंकाल को जलाया गया है। यानी पुलिस हत्या की आशंका के आधार पर फारेंसिक जांच की मदद से मामले का खुलासा करने जोर लगा रही है। जीराटोला गांव से करीब 3 किमी दूर उक्त कंकाल को कुछ ग्रामीणों ने देखा। कंकाल की हालत जली हुई पाई गई है। पुलिस का मानना है कि हत्या करने के बाद कंकाल को आग लगा दी गई। फारेंसिक जांच में ही पूरे मामले का पर्दाफाश होगा। पुलिस को जांच में नर अथवा नारी के कंकाल होने की स्थिति साफ होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर डॉग स्क्वायड और फारेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी मुआयना किया है। मौके पर पुलिस को आवश्यक साक्ष्य भी मिले हैं।

इस संबंध में गंडई एसडीओपी अनुराग झा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि प्रथम दृष्टया कंकाल को जलाया गया है। जिससे हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। फारेंसिक जांच से सब कुछ साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है। इस बीच पुलिस को मौके से बिखरे हालत में हड्डियां भी मिली है। पुलिस ने घटनास्थल से एक प्लास्टिक की बोरी, रस्सी और चप्पल भी बरामद किया है। हत्या की संभावना के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस यह भी मान रही है कि हत्या की घटना को किसी और जगह अंजाम दिया गया है और शव को जंगल में लाकर जलाया गया है।

पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में मुनादी भी कराई है, ताकि गुम इंसान के संबंध में जानकारी मिले। पुलिस दूसरे थानों में भी गुमशुदगी के जरिये मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news