राजनांदगांव

नंदई वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन
16-Dec-2021 3:01 PM
नंदई वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन

बड़ी संख्या में नागरिक सडक़ में उतरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर।
नंदई स्थित सामुदायिक भवन को नगर निगम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र के रूप में बदलने के विरोध में गुरुवार को नंदई वार्ड के लोगों ने सडक़ में उतरकर प्रदर्शन किया।

ज्ञात हो कि वार्डवासियों ने पूर्व में नगर निगम परिसर पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। वहीं वार्डवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई थी। इधर वार्डवासियों के नंदई चौक में उतरने से सडक़ों पर वाहनों की लंबी लाईन भी लग गई थी। जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

नंदई स्थित सामुदायिक भवन को नगर निगम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र के रूप में बदलने पर वार्डवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि नंदई स्थित सामुदायिक भवन का सभी समाज के लोग शादी, शोक एवं शासकीय योजना के क्रियान्वयन तथा छोटे कार्यक्रमों में उपयोग करते हैं। ऐसे में सामुदायिक भवन को स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र में तब्दील करने का विरोध करते वार्ड के लोग गुरुवार को सडक़ों पर उतर आए और इसका विरोध करने लगे। वहीं प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस जवान भी मौके पर पहुंच गए थे। इसके अलावा स्थिति को सम्हालने नजर बनाए हुए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news