बिलासपुर

फर्जी चिटफंड कंपनी ने की 5 करोड़ की ठगी, एक और डायरेक्टर गिरफ्तार
16-Dec-2021 4:48 PM
फर्जी चिटफंड कंपनी ने की 5 करोड़ की ठगी, एक और डायरेक्टर गिरफ्तार

बिलासपुर व दूसरे जिले में कुल 16 एफआईआर, धमतरी में प्रॉपर्टी का पता चला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 दिसंबर।
चिटफंड के नाम पर ठगी के एक और आरोपी को पुलिस ने गोंदिया से गिरफ्तार किया है। कंपनी के खिलाफ कुछ 16 एफआईआर दर्ज है और पांच करोड़ रुपये से अधिक रकम लेकर फरार होने की शिकायत है।

पुलिस ने आमगांव, गोंदिया महाराष्ट्र से जीएन गोल्ड के डायरेक्टर खेमेंद्र बोपचे (36 वर्ष) को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के लिये साइबर सेल की मदद ली गई। उसके खिलाफ मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर, रतनपुर, सरकंडा के अलावा धमतरी, कोरबा, सूरजपुर, रायपुर, दुर्ग व बेमेतरा में कुल 16 अपराध कायम किये गये हैं। पहली रिपोर्ट कोटा के लक्ष्मीकांत साहू (29 वर्ष) ने 1 अप्रैल 2017 को दर्ज कराई कि जीएन गोल्ड के डायरेक्टर्स सतनाम सिंह रंधावा, शैलेंद्र गोस्वामी, खेमेंद्र बोपचे व अन्य ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये जमा कराये। इसके एवज में उन्होंने बांड भी दिये, पर जब अवधि पूरी हुई तो वे दफ्तर में ताला लगाकर फरार हो चुके थे। एक और आरोपी हरियाणा के नरेंद्र सिंह को दिसंबर माह में गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार आरोपी शैलेंद्र गोस्वामी की धमतरी में संपत्ति का पता चला है जिसे कुर्क करने के लिये वहां के कलेक्टर से पत्राचार किया गया है। साथ ही अन्य आरोपियों की संपत्ति का पता लगाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news