सुकमा

वजन से अधिक ले रहा था धान
24-Dec-2021 11:58 AM
वजन से अधिक ले रहा था धान

भाजपा नेत्री ने लगाई फटकार, भाग खड़ा हुआ प्रभारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छिंदगढ़, 24 दिसंबर।
सुकमा जिले के धान उपार्जन केंद्र छिंदगढ़ में धान खरीदी में वजन से अधिक लेने की शिकायत लगातार आ रही थी, जिस पर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता दीपिका शोरी ने धान उपार्जन केंद्र छिंदगढ़ पहुंच कर इसकी मौके पर जांच की। वहाँ पहुंचने पर कोतरा के किसान रामा बघेल छिंदगढ़ धान उपार्जन केंद्र में 80 बोरा धान बेचने लाया था, उसके सभी धान को प्रभारी द्वारा तौल करवा लिया गया, जब भाजपा नेत्री दीपिका ने तौल किए हुए धान में से दो बोरों को पुन: तौलाया तो दोनों बोरे से 4-4 किलो धान अधिक निकला।

रामा से उन्होंने पूछा कि आप अधिक क्यों दे रहे हो, इस पर उसने बहुत ही दु:खी होकर जवाब दिया कि उससे लगभग 3 से 4 च्ंिटल धान अधिक लिया गया है। इस पर दीपिका ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभारी से बात करना चाहा तो प्रभारी फड़ छोडक़र फरार हो गया।

मौके पर मीडिया टीम भी पहुंच गई, वहाँ पर छिंदगढ़ ब्लॉक के जनपद सदस्य महादेव मुचाकी भी उपस्थित थे। इस विषय पर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने भी गलत हो रहा है कहा।

मीडिया ने इस विषय पर एसडीएम सुकमा दिप्ती दुर्गम को मोबाइल पर जानकारी दी, जिस पर उन्होंने जांच करवा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

डिजिटल तौल मशीन का उपयोग किया जाए-दीपिका
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष दीपिका शोरी ने धान खरीदी प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज छोटे छोटे व्यापारी हाट बाजारों में डिजिटल तौल मशीन का उपयोग कर रहे हैं, पिछले वर्ष से धान खरीदी में अनियमितता की खबरें आ रही थी और हमने डिजिटल तौल मशीन का प्रयोग करने की मांग भी की थी। इसके बावजूद प्रशासन के द्वारा पुरानी पद्धति से धान खरीदना भ्रष्टाचार को समर्थन देना है। अगर प्रशासन को पारदर्शिता लाना है तो सर्वदलीय एक जांच टीम गठन करें व उनके सामने प्रत्येक फड़ से किसानों के तौले हुए धान से 50-50 बोरों को पुन: तौलाया जाए, जिससे सारी हकीकत सामने आ जायेगी। किसानों को शोषण कर आज धान खरीदी केंद्रों के प्रभारी अकूत सम्पत्ति के मालिक बन गए हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news