बिलासपुर

सोसाइटी प्रीमियर लीग 2021 की ट्रॉफी पर ब्राह्मण समाज का कब्जा
24-Dec-2021 5:18 PM
सोसाइटी प्रीमियर लीग 2021 की ट्रॉफी पर ब्राह्मण समाज का कब्जा

गफ्फार की याद में फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी ने एक अच्छा आयोजन किया- धरमलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 दिसंबर।
फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी की शेख गफ्फार मेमोरियल ट्रॉफी फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता, सोसाइटी प्रीमियर लीग 2021 का 22 दिसंबर की रात समापन हुआ। फाइनल मैच में ब्राह्मण समाज ने सोनकर समाज को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

कार्यक्रम में अतिथि विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया गफ्फार भाई के नाम पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वे राजनीति से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर संबंधों को निभाने वाले नेता थे। कौशिक ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद अरुण साव ने भी विजयी टीमों और फाउंडेशन अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया को बधाई दी। संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने इस मौके पर कहा कि सभी समाजों के बीच जोड़ने का यह एक अच्छा आयोजन है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय पांडे ने भी इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी समाजों के लिए क्रिकेट क्लब बनना चाहिए। समापन समारोह में महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन, अमोलक सिंह भाटिया, सुदीप श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव, मोती गंगवानी, मनीष अग्रवाल, अभिनव तिवारी, राजा अवस्थी, समीर अहमद, त्रिलोक श्रीवास, जावेद मेमन, नवनीत सिंह अरोरा, रिंकू मित्रा, मुकेश चड्ढा, संतोष साहू, डॉ. सुरेश शुक्ला के अलावा अनेक खिलाड़ी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनुराज ने किया। सभी अतिथियों को प्रिंस भाटिया ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

फाइनल मैच मैं विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा 11 हजार 111 रुपये तथा उपविजेता टीम को 5 हजार 555 नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी गई।  मैन ऑफ द सीरीज मानस अग्निहोत्री को साइकिल व 2222 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अंशुल को तथा बेहतर बल्लेबाज के रूप में अबरार अली और गेंदबाजी के लिए रहना को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने विजेता, उपविजेता तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।

इस मौके पर भाटिया ने कहा कि स्व. शेख गफ्फार हमारे परिवार के बेहद करीबी सदस्य रहे। सभी के सहयोग से हम उनके एहसान का ऋण अदा करने के लिए यह आयोजन कर रहे हैं। उनके जाने के बाद हमने उनकी यादों को जिंदा रखने का निश्चय किया है। जब तक यह एकेडमी संचालित होगी, गफ्फार की पुण्यतिथि पर यह आयोजन होता रहेगा। इस मौके पर शेख गफ्फार के छोटे भाई शेख असलम को वार्ड चुनाव में जीत पर बधाई देते हुए भाटिया ने सम्मानित किया। इस अवसर पर शेख जब्बार भी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news