बलौदा बाजार

हड़ताली सहायक शिक्षकों को नो वर्क नो पेमेंट का आदेश जारी
27-Dec-2021 6:08 PM
हड़ताली सहायक शिक्षकों को नो वर्क नो पेमेंट का आदेश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 दिसंबर। बलौदा बाजार 16 दिन बीत जाने के बाद भी सहायक शिक्षकों की हड़ताल जारी है। हड़ताल पर बैठे हैं बैठे सभी शिक्षकों के लिए नो वर्क नो पेमेंट का आदेश जारी कर दिया गया है। जिले के कुछ कार्यरत 4290 सहायक शिक्षकों में से 3890 शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए आवेदन पत्र दिया है जबकि 401 सहायक शिक्षकों ने भले ही आवेदन नहीं दिया है मगर वह भी स्कूल नहीं आ रहे हैं सविलियन से वर्ग 1 और 2 को लाभ हुआ है लेकिन वर्ग 3 के सहायक शिक्षकों को कोई लाभ नहीं मिल पाया। मुख्यमंत्री से यह मांग की गई कि वेतन विसंगति दूर की जाए इसे लेकर ही 11 दिसंबर से दो दिवसीय लाख स्तरीय प्रदर्शन के पश्चात जिले के भी सहायक शिक्षक राजधानी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

 डीईओ  सीएस धुव्र ने कहा कि नो वर्क नो पेमेंट आदेश जारी किया गया है।  सहायक शिक्षक फेडरेशन की दूसरी वार्ता विभाग 24 दिसंबर को दूसरी दौरान की वार्ता में सभी हड़तालरत शिक्षकों को उम्मीद थी कि कोई ना कोई हल निकलेगा। 24 दिसंबर को मनीष मिश्रा की अगुवाई में मंत्रालय पहुंचे प्रतिनिधिमंडल से सरकार के द्वारा दिए गए अलग-अलग प्रस्तावों पर चर्चा की गई जब फेडरेशन को राज्य सरकार की तरफ से वेतन विसंगति विकल्प के तौर पर अलग-अलग प्रस्ताव दिए गए थे जिसे फेडरेशन ने ठुकरा दिया था।

115000 बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है कोरोना के बाद अब इस हड़ताल के चलते शासकीय प्राथमिक स्कूल के बच्चों का भविष्य फिर से अधर में है मुख्य रूप से गांव की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जिले के 1189 प्राथमिक स्कूलों में 4290 शिक्षक पढ़ा रहे थे मगर अब इसके हड़ताल पर चले जाने के कारण जिले के 115000 बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news