बलौदा बाजार

रामायण ज्ञान परीक्षा तैयारी बैठक 25 को
20-May-2024 7:12 PM
रामायण ज्ञान परीक्षा तैयारी  बैठक 25 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 20 मई। सबके राम सबमे राम की अवधारणा से निरंतर पांच वर्षो से तुलसी जयंती पर सरयू साहित्य परिषद द्वारा रामायण ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अभी तक आयोजन सरयूपारी ब्राम्हण प्रतिभागियों की भागीदारी से संपन्न होता था, लेकिन इस वर्ष इसके स्वरुप को विस्तार देने का निर्णय लिया गया है, जिसकी तैयारियां निरंतर जारी है एवं संपर्कों तथा बैठकों का दौर भी चल रहा है।

इस संबंध मे परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा से चर्चा करने पर उन्होने बताया कि इस वर्ष तुलसी जयंती पर आयोजित होने वाले रामायण ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता का स्वरुप सभी ब्राम्हण प्रकल्पों की भागीदारी के रुप में नजर आयेगी। इस पहल को मूर्त रुप देने के लिए सभी ब्राम्हण प्रकल्प प्रमुखों से चर्चा हुई उनकी सहमति के आधार पर आयोजन की रुपरेखा निर्धारित करने का क्रम जारी है।

उन्होंने यह भी बताया कि आयोजन की रुपरेखा निर्धारित करने के लिए बैठकों का दौर भी जारी है। बैठक में सभी की सर्वसम्मति से कुछ बिन्दुओ पर निर्णय भी हुए इसी कड़ी में 25 मई दिन शनिवार को संध्या पांच बजे कान्यकुब्ज भवन पुष्प मंगलम में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है।

बैठक में कार्य योजना को विस्तार देने के साथ ही विभिन्न बिन्दुओ की चर्चा समस्त ब्राम्हण प्रकल्प प्रमुखों सहित रचनात्मक रुझान रखने वाले सामाजिक जनों की उपस्थिति मे होगी,परिषद के अध्यक्ष सहित प्रमुख पदाधिकारियों वरिष्ठ सदस्यों द्वारा समस्त जनों से बैठक में अधिक से अधिक उपस्थिति का आव्हान किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news