बलौदा बाजार

25 से नौतपा, 43 के पार रहेगा पारा
20-May-2024 7:12 PM
25 से नौतपा, 43 के पार रहेगा पारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 मई। जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। बीते पखवाड़े भर से प्रतिदिन तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच चल रहा है, जिससे लोगों का बुरा हाल है। भीषण गर्मी में अब नौतपा प्रारंभ होने से लोग नौतपा की तपिश का अंदाजा करके ही हलकान है।

इस वर्ष आकाशीय मंडल के प्रधान ग्रह सूर्यदेव 25 मई की तडक़े 3.17 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 25 में से नौतपा शुरू होगा जो 3 जून तक रहेगा। ज्योतिष्यों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस वर्ष नौतपा और अधिक ताप आएगा वही मौसम विशेषज्ञों ने भी नौतपा में पारा 43.55 डिग्री तक जाने की आशंका व्यक्त की है।

जितना तपेगा नौतपा उतनी अच्छी बारिश होगी

नौतपा के दौरान प्रचंड गर्मी होती है तो मानसून यानी वर्षा ऋतु में अच्छी बारिश होने के आसान बनते हैं। मान्यता है कि यदि इन नौ दिनों के दौरान ही बारिश होने लगे तो इसे नौतपा का गलना मना जाता है यानी फिर अच्छे मानसून की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती हैं।

वैज्ञानिक दृष्टि से नौतपा का काफी महत्व

नौतपा का धार्मिक दृष्टि से जहां बहुत महत्व बताया जाता है तो वही इसको विज्ञान की दृष्टि से भी जोडक़र देखा जाता है। क्योंकि माना जाता है कि इन दिनों के दौरान सूर्य देव की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती है जिस जिसके चलते पृथ्वी पर ज्यादा गर्मी होती है।

कई रिकॉर्ड तोड़ेगा तापमान

ज्योतिषियों के अनुसार रोहिणी नक्षत्र में आने के साथ ही सूर्य वृष राशि के गोचर भ्रमण करेगा। वृष राशि में पहले से गोचर कर रहे गुरु और शुक्र ग्रह के चलते त्रिग्रही योग भी बनेगा  यही नहीं गरीब 24 वर्ष बाद नौतपा की अवधि में गुरु और शुक्र ग्रह अस्त रहेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार गर्मी अन्य साल के मुकाबले ज्यादा रहेगी।

तापमान कई रिकॉर्ड तोड़ेगा साथ ही दिन की अवधि भी 13 घंटे 35 मिनट की रहेगी। नौतपा के शुरुआत के 5 दिन तेज गर्मी पडऩे और अधिकतर शहरों में तापमान 3 से 4 डिग्री अधिक 43 से 44 डिग्री तक रहने के आसार हैं। इसके बाद आंधी वर्षा योग बनने नौतपा खंडित होगा। यह संयोग आगामी वर्ष कल को प्रभावित करने के योग बनाएगा परंतु इस वर्ष मानसून बेहतर रहेगा

चिकित्सकों ने सावधान रहने की बात कही

नौतपा तथा भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक की शिकायत बढ़ जाती है। हीट स्ट्रोक में शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाता है जो की अंदरूनी अंगों की कार्य प्रणाली को नष्ट कर सकता है। हीट स्ट्रोक के मरीजों को शरीर का तापमान बहुत ज्यादा होता है। त्वचा सूखी और गर्म होती है। शरीर में पानी की कमी, तेज या कमजोर नब्ज, बेहोशी तक आ जाने की नौबत आ जाती है।

चिकित्सकों के अनुसार हीट स्ट्रोक से बचने के दिन के सबसे ज्यादा गर्मी वाले समय में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। अत्यधिक मात्रा में पानी और जूस पिए ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो। ढीले ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनना चाहिए तथा बाहर खुले में बिक रहे समोसा कचौड़ी चाय पान गुटका व कटे हुए फल खाने से परहेज करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news