बलौदा बाजार

बारिश के साथ गिरे ओले, घरों के छप्पर सहित साग-सब्जियों को नुकसान
29-Dec-2021 5:15 PM
बारिश के साथ गिरे ओले, घरों के छप्पर सहित साग-सब्जियों को नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 28 दिसंबर।
कसडोल बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्रामों में 28 दिसंबर की शाम 6 बजे से हुई बारिश पूरे दोनों क्षेत्र के में रात भर बूंदाबांदी के साथ अधिकांश जगहों में घनघोर बारिश हुई है, जो अभी भी दूसरे दिन काले बादल के साथ बारिश के आसार बनें हुए है।

ओला वृष्टि से घरों के छप्पर तथा साग सब्जियों को चौपट कर दिया है। कसडोल तहसील क्षेत्र के कसडोल नगर के इंदिरा कालोनी में आंशिक ओला वृष्टि  हुई है। जिससे ओला से किसी प्रकार हानि नहीं हुई है। किन्तु कसडोल के निकटवर्ती मैदानी क्षेत्र के गांव कटगी सर्वानी सर्वा बैजनाथ मुड़पार, मल्दी, मलदा, मडक़डा, थरहीडीह, पिकरी, छेछर, भदरा, सिनोधा, सेल, साबर, छाँछी, पीसीद आदि ग्रामों को बुरी तरह प्रभावित किया है।

ग्राम पीसीद के कृष्णकुमार पटेल ,दिनेश देवांगन राजाराम पटेल, सेल के सरपंच प्रह्लाद जायसवाल खोलबहरा वर्मा केशव वर्मा कन्हैया वर्मा का कहना है कि गांव के बुजुर्गों का कहना है कि बड़ी तादाद में हुई ओला वृष्टि से क्षति अभी तक नहीं हुई है। इसी तरह ग्राम सर्वा के जनपद सदस्य मेला राम साह,ू पत्रकार महेश शर्मा, ग्राम कटगी के कांग्रेस नेता पूर्व सरपंच योगेंद्र विमल देवांगन का कहना है कि उपरोक्त ग्रामों के खपरैल के मकान बुरी तरह बर्बाद हो गए हैं। जिसका मरम्मत के पूर्व निस्तार मुश्किल हो गया है। इसी तरह ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों की पाल कछार बाडिय़ों में लगाये गए साग सब्जियां नष्ट हो गई है। इसी तरह बलौदाबाजार विकास खण्ड के कसडोल विधान सभा क्षेत्र लवन तहसील क्षेत्र के मुख्यालय लवन स्थित आसपास गांव डोगरा कोरदा लाटा तिल्दा मरदा बरदा सिरियादिह आदि कई ग्रामों में ओला वृष्टि से फसलों सहित घरों को काफी नुकसान होनें की खबर है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news