बलौदा बाजार

देश की आजादी में कांग्रेस नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान
29-Dec-2021 6:03 PM
देश की आजादी में कांग्रेस नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 दिसंबर। 
जिला कांग्रेस कार्यालय बलौदाबाजार में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया। महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के संघर्ष पूर्ण इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और कांग्रेस नेताओं के योगदान व बलिदान तथा गठित कांग्रेस सरकारों द्वारा किये गए लोकहित और राष्ट्र के निर्णयों पर विचार व्यक्त किये।

वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के 137 वर्ष का गरिमामय इतिहास है। आजादी के लिए कांग्रेसियों का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, दिनेश यदु, ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी महामंत्री गोपी साहू ने किया। इस अवसर पर राकेश वैष्णव, जुगल भट्टर, प्रभाकर मिश्रा, मनीष चंद्राकर, विक्रम पटेल, आर्यन शुक्ला, धीरज बाजपेई, हेमचन्द केशरवानी, सुखदेव साहू, तुलसी वर्मा, ललीता यदु, लुकेश्वरी साहू, गणेशशंकर साहू, दिनेश सिंह ठाकुर, अम्बु पंजवानी, नीलेश बंजारे, दिगंभर साहू, अविनाश मिश्रा सहित भारी संख्या में कंग्रेसजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news