बलौदा बाजार

बिलाईगढ़ में मीडलाइन आकलन शुभारंभ
02-Jan-2022 9:03 PM
बिलाईगढ़ में मीडलाइन आकलन शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 2 जनवरी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीआरटी)ने स्कूलों के लिए समय सारणी और जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार के  द्वारा दिए गए  दिशा निर्देश पर प्राथमिक स्तर कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्र, छात्राओं का मिडलाइन आकलन 29 दिसंबर 2021 से 01 जनवरी 2022 तक प्रात: 8 बजे से 10.30बजे तक एवं पूर्व माध्यमिक स्तर कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्र, छात्राओं का आकलन 29 दिसंबर 2021से 04 जनवरी 2022 पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 02  बजे तक संचालित किया जा रहा है मिड लाइन आकलन 40 अंकों का होगा।

इसमें 30अंक प्रायोजना कार्य के होंगे कक्षावार, विषयवार प्रयोजना कार्य में कुल 03 प्रश्न पत्र होंगे। जिसमें से कोई 02 पर कार्य कर अनिवार्य होगा प्रयोजना कार्य लर्निंग आउटक्रम पर आधारित है।

विकासखण्ड स्रोत समन्वयक बिलाईगढ़(बी आर सी सी) नेतराम रात्रे ने कहा कि पिछले दिनों के असमायिक बरसात बारिश हो जाने के बावजूद भी बच्चों ने मिड लाइन आकलन परीक्षा में और अत्यधिक उत्साह देखा गया। विद्यायलय के शिक्षक स्कूलो में लिए गए मिड लाइन आकलन की दस्तावेजों को स्कूलों में सुरक्षित रखेंगे विकासखण्ड स्रोत समन्वयक (बी आर सी सी) नेतराम रात्रे विकासखण्ड बिलाईगढ़ के विभिन्न स्कूलों के औचक निरीक्षण कर शासकीय पूर्व मा शाला  पेंड्रावन एवं  शासकीय प्राथमिक शाला पेंड्रावन  पहुंच कर मिड लाइन आकलन का निरीक्षण किया।

 

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news