बिलासपुर

हाईकोर्ट कर्मचारियों ने आंदोलन जारी रखने की अनुमति मांगी
08-Jan-2022 1:09 PM
हाईकोर्ट कर्मचारियों ने आंदोलन जारी रखने की अनुमति मांगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 जनवरी।
बिलासपुर को बी ग्रेड सिटी का दर्जा देने तथा केंद्र सरकार के समकक्ष महंगाई भत्ता देने की मांग पर हाई कोर्ट कर्मचारी संघ नेहरू चौक पर 28 दिसंबर से धरना दे रहा है। इस बीच कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण जिला दंडाधिकारी ने धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।

कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर धरना आंदोलन जारी रखने की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि धरना स्थल पर आंदोलनरत अधिकारी कर्मचारियों के अलावा कोई उपस्थित नहीं रहता और यहां भीड़ नहीं लगती। आंदोलन के दौरान सोशल डिस्टेंस तथा अन्य प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इस आंदोलन से संक्रमण फैलने की कोई आशंका नहीं है। इस धरने से किसी को असुविधा नहीं होती है। उनका आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। बी ग्रेड का दर्जा नहीं मिलने से बिलासपुर क्षेत्र के नागरिकों को उचित लाभ नहीं मिल रहा है और शासकीय कर्मचारी अधिकारियों को भी आर्थिक क्षति हो रही है, इसलिए आंदोलन आवश्यक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news