रायपुर

मंत्रालय-एचओडी में अब एक तिहाई कर्मचारी आएंगे
10-Jan-2022 5:55 PM
मंत्रालय-एचओडी में अब एक तिहाई कर्मचारी आएंगे

कोरोना संक्रमण, बाहरी व्यक्तियों के आने पर रोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जनवरी। कोरोना संक्रमण के चलते मंत्रालय, और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में अब एक तिहाई तृतीय, और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों को रोस्टर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

मंत्रालय, और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में दर्जनों अधिकारी-कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसको देखते हुए कर्मचारियों की संख्या में कटौती का फैसला लिया गया है। मंगलवार से मंत्रालय, और सभी विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कुल संख्या की एक तिहाई तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। इसके लिए सभी विभागाध्यक्ष को रोस्टर तैयार कर ड्यूटी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

जीएडी से जारी आदेश में कहा गया कि सेक्शन ऑफिसर, और अन्य सीनियर ऑफिसरों की शत प्रतिशत उपस्थिति रहेगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। अधिकारी-कर्मचारी मास्क का अनिवार्य तौर पर उपयोग करेंगे।  कोरोना से बचाव के लिए कर्मचारी सार्वजनिक बसों की जगह निजी अथवा विभागीय वाहनों के उपयोग को प्राथमिकता देंगे। यही नहीं, मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा।

मंत्रालय अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष कमल वर्मा ने पिछले दिनों सीएस से मुलाकात कर इस सिलसिले में ज्ञापन सौंपा था।  उन्होंने बताया था कि अधिकारी-कर्मचारी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी कर कर्मचारियों की रोस्टर में ड्यूटी सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news