रायगढ़

एसईसीएल सुरक्षा में तैनात त्रिपुरा रायफल के 16 जवान पॉजिटिव
11-Jan-2022 4:54 PM
एसईसीएल सुरक्षा में तैनात त्रिपुरा रायफल के 16 जवान पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी। 
जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा हैं पिछले एक हप्ते में संक्रमितों का आंकडा 17 सौ को पार कर चुका हैं आज नया विस्फोट रायगढ़ जिले के छाल एसईसीएल की सुरक्षा में तैनात त्रिपुरा राइफल के जवानों में हुआ, जहां 16 जवान कोरोना पॉजिटिव पायें गये हैं, इसके बाद इलाके को सील कर दिया गया हैं।

प्रबंधन की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई कि बटालियन के जवान जैसे ही पहुँचें तो उनका सेम्पल लेकर  टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आने पर 16 जवानों को संक्रमित पाया गया है। इन सभी जवानों को आइसोलेशन में रखा गया है, लेकिन इस बीच जवानों के सार्वजनिक स्थानो पर आने जानें से उनके कांटेक्ट में अन्य लोगों के आने की भी संभावना हैं।  इस संबध में अधिकारियों ने अनभिज्ञता व्यक्त की इन सभी 120 जवानों को खदान के उपयोग में आने वाले मैगजीन भंडारण व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा के लिये तैनात किया गया हैं, इससे पहले यह दायित्व सी आई एस एफ के जवान निभाते थे, जिन्हें रिफ्लैस किया गया हैं। यह पहली बार है की त्रिपुरा रायफल के जवानों की तैनाती इस जिले में की गई है, जिनके ठहरने के लिये धरम खदान के पास ही कैम्प की व्यवस्था की गयी हैं। संक्रमण का मामला सामने आने के बाद छाल क्षेत्र के लोगों में कोविड को लेकर चिंता व्याप्त हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news