कवर्धा

किराये के मकान में निवासरत बाहरी व्यक्तियों व निजी संस्थानों में पुलिस दे रही दबिश
16-Jan-2022 5:53 PM
किराये के मकान में निवासरत बाहरी व्यक्तियों व निजी संस्थानों में पुलिस दे रही दबिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 जनवरी। 
जिले के भीतर अन्य राज्य, जिलों से आकर गुड़ फैक्ट्री, कारखानों, दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों, नौकरों, सेवक, सेविकाओं की सूचना संबंधित व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिकों द्वारा निकटतम थाने में सत्यापन कराने कहा गया है।  

जिले के भीतर समस्त मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों तथा व्यापारिक संस्थानों की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को सत्यापन के लिए उपलब्ध कराने समझाइश दिया जा रहा है, साथ ही संस्थान के मालिकों को यह भी जानकारी दिया गया कि आमतौर पर व्यापार एवं व्यवसाय करने के लिए बहुत से व्यक्ति जिले के बाहर एवं विभिन्न प्रदेशों से कबीरधाम जिले में आ रहे हैं, जिनके साथ में विभिन्न प्रकार के आपराधिक किस्म के व्यक्ति भी आ रहे हैं, जिन पर खास नजर रखें, कुछ अपराधी भी जिनके द्वारा पूर्व में बहुत से आपराधिक कृत्य करते हुये गंभीर अपराध घटित किया गया है, ऐसे अपराधिक तत्वों से नगर की शांति व्यवस्था को खतरा होने के साथ-साथ मानव जीवन और लोक संपत्ति की क्षति की आशंका व भय का वातावरण बना रहता है जिस का विशेष ध्यान रखते हुए लगातार समस्त थाना एवं चौकी के पुलिस टीम के द्वारा गुड फैक्ट्री, कारखाना, धान खरीदी केंद्र, किरायेदारों एवं निजी संस्थानों में आकस्मिक चेकिंग की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news