दुर्ग

वास्तविक में किसान हितैषी होते तो पहला धन्यवाद मोदी का करते-हर्षा
16-Jan-2022 6:22 PM
वास्तविक में किसान हितैषी होते तो पहला धन्यवाद मोदी का करते-हर्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 16 जनवरी।
भाजपा नेत्री एवं सदस्य जिला पंचायत दुर्ग  हर्षा लोकमनी चंद्राकर ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केंद्र सरकार द्वारा खरीफ सीजन के पूर्व खाद की कीमत में वृद्धि की गई थी, जिससे फसल उत्पादन में लागत में होने वाले वृद्धि से किसानों के आमदानी में काफी नुकसान को देखते हुए भाजपा सांसदों एवं नेताओं के मांग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एव मंत्रिमंडल ने विचार कर खाद के मूल्य को पूर्ववत रखने का फैसला किया था एवं जिन किसानों द्वारा इस बीच खाद ले लिया गया था, उनके अंतर की राशि को वापस करने का भी फैसला किया था। जिससे किसानों को भारी राहत मिली थी। आज जब किसानों का पैसा जिला सहकारी बैंक के माध्यम से आ गया है तो जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री द्वारा श्रेय लेने की राजनीति की जा रही है।

उन्होंने इस बात का खंडन करते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष से पूछा है कि इस संबंध में क्या प्रयास किया है जानकारी दें। क्या उन्होंने कभी केंद्रीय कृषि मंत्री को या स्वयं प्रधानमंत्री जी को कोई पत्र लिखा है या इस संबंध में कभी दिल्ली जा कर मुलाकात करके चर्चा या मांग किया है। जिससे वो श्रेय ले रहे है, ये भी बताए कि जिस मुख्यमंत्री का वो धन्यवाद कर रहे है ंक्या उसने कभी इस संबंध में किसी भी स्तर पर कोई प्रयास किया है।

सबको मालूम है पैसा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से आना है सो आप अध्यक्ष हैं तो आपको पहले जानकारी हो गई। और लग गए श्रेय लेने। वास्तविक में आप अगर किसान हितैषी होते तो पहला धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी जी का करते।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news