कोण्डागांव

उच्च पदों पर पदोन्नति पहले हो-फेडरेशन
18-Jan-2022 9:00 PM
उच्च पदों पर पदोन्नति पहले हो-फेडरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 जनवरी।
जिले में शिक्षकों की पदोन्नति के संबंध में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर जगदलपुर से मिला।

विदित हो कि पूरे प्रदेश में शिक्षकों की पदोन्नति करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, वरिष्ठता सूची जारी हो रहे हंै, दावा आपत्तियां प्रस्तुत किया जा रहे हैं व चल अचल संपत्तियों का ब्यौरा मांगा जा रहा है। अधिकारीगण गोपनीय चरित्रावली तैयार कर रहे हैं, पूरे शिक्षा विभाग गंभीरता से प्रक्रिया  को पूर्ण कराने हेतु सक्रिय हो गया है।

इस संबंध में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रतिनिधि मण्डल नीलकंठ शार्दूल के नेतृत्व में संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय शिक्षा संभाग बस्तर जगदलपुर से मिला। फेडरेशन ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि उच्च पदों पर पदोन्नति पहले हो और उच्च श्रेणी शिक्षकों प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला को पहले प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला व्याख्याता के पदों पर पदोन्नति दी जाए, जिससे उच्च श्रेणी शिक्षक व प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला के ज्यादा से ज्यादा पद रिक्त हों और उन रिक्त पदों पर सहायक शिक्षकों को पदोन्नति दी जा सके। जिससे विकासखण्ड के अनुसार वर्ग के शिक्षक ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभान्वित हो सकें। साथ ही पदोन्नति पश्चात यथासंभव संकुल क्षेत्र, विकासखंड क्षेत्र में पदस्थापना की गयी।

फेडरेशन के जिला संयोजक नीलकंठ शार्दुल ने कहा है कि वरिष्ठता सूची बहुत ही त्रुटिपूर्ण, विसंगति पूर्ण है जिसे पूर्ण रूप सुधारने के पश्चात अंतिम वरिष्ठता सूची जारी करने के पश्चात ही पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। प्रतिनिधि मण्डल ने उक्त बिंदुओं पर संयुक्त संचालक से विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया है। प्रतिनिधि मण्डल से नीलकंठ शार्दूल के अलावा के.के. नाग, रमेश बाबू पटेरिया व हेमलता पटेरिया मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news