कवर्धा

पंचायत उपचुनाव : 6 सरपंच और 8 पंच के लिए मतदान
20-Jan-2022 5:06 PM
पंचायत उपचुनाव : 6 सरपंच और 8 पंच के लिए मतदान

बैजलपुर सरपंच निर्विरोध निर्वाचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 20 जनवरी।
कबीरधाम जिले में आज पंचायत उपचुनाव हुए। जिले में 6 सरपंच पद और 8 पंच पद के लिए मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे की स्थिति में मतदान का प्रतिशत 63.83 है। बोड़ला के अंतर्गत बैजलपुर ग्राम पँचायत का सरपंच पद निर्विरोध निर्वाचित हुए है।

6 सरपंच के लिए जहाँ निर्वाचन हो रहे है, उसमें बोड़ला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लूप, दुर्जनपुर और राजाढार शामिल हंै। इसी तरह कवर्धा जनपद पंचायत के अंतर्गत 2 ग्राम पंचायत सेमो और मड़मड़ा हैं। लोहारा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत लाखा टोला शामिल हंै।

पंच पद के 8 पदों के चुनाव
कवर्धा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम लघान के वार्ड क्रमांक 1, सूखाताल में वार्ड क्रमांक 16।
बोड़ला जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्फी के वार्ड क्रमांक 12।
पंडरिया जनपद पंचायत के अन्तर्गत 5 पंचों का निर्वाचन हो रहे हंै, जिसमें ग्राम पंचायत नेउर के वार्ड 13, सूरजपुरा कला के वार्ड 1, कुंडा ग्राम पंचायत के वार्ड 16, दुल्लापुर के वार्ड क्रमांक 12 , डबरी के वार्ड 6 में आज मतदान हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news