बालोद

व्यापारी संघ ने की प्रीमियम की राशि किस्तों में जमा करने की मांग
29-Jan-2022 4:04 PM
व्यापारी संघ ने की प्रीमियम की राशि किस्तों में जमा करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 29 जनवरी।
राजहरा नगर के 270 एकड़ में निवासरत लोगों को मालिकाना हक का पट्टा प्रदाय किये जाने के संबंध में राजहरा व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा से मुलाकात कर इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की। साथ ही उक्त मुद्दे को लेकर राजहरा व्यापारी संघ शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राजस्व मंत्री से संपर्क करेंगे।

व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कैबिनेट मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि राजहरा नगर के 270 एकड़ भूमि में निवासरत लोगों को शासन द्वारा स्थायी पट्टा दिये जाने का प्रस्ताव है। वर्तमान समय में राजहरा नगर का व्यवसाय काफी धीमा हो गया है और शासन द्वारा तय प्रीमियम की राशि काफी अधिक है। जिससे यहाँ के व्यवसायी तथा आम नागरिक शासन द्वारा तय प्रीमियम की सम्पूर्ण राशि एक मुश्त अदा कर पाने में असमर्थ है।

सभी की मांग है कि पट्टा हेतु तय की गई प्रीमियम की राशि यदि 12 किस्तों में जमा करने की सुविधा प्रदान की जाए, जिससे सभी लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकें और उन्हें पट्टा प्राप्त करने में आसानी होगी।
आग्रह है कि पट्टा हेतु निर्धारित प्रीमियम की राशि 12 किस्तों में जमा करने हेतु राजहरा के व्यवसायियों एवं आम नागरिकों को सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें ।

इसके अलावा नगर में केंद्रीय विद्यालय, 100 बिस्तर अस्पताल तथा बाईपास रोड के लिए भी उच्च अधिकारियों में चर्चा जारी है कोरोना संक्रमण के कारण उनके द्वारा आंदोलन नहीं किया जा रहा है, लेकिन जब भी कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य हो जाती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news