बालोद

पार्षद ने महाप्रबंधक नगर प्रशासक के नाम सौंपा ज्ञापन
29-Jan-2022 4:08 PM
पार्षद ने महाप्रबंधक नगर प्रशासक के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 29 जनवरी।
वार्ड नंबर 2 आजाद नगर वार्ड के पार्षद ममता नेताम ने कार्यालय महाप्रबंधक नगर प्रशासक के नाम सौंपी मांग पत्र वार्ड में विद्युत व्यवस्था करने के लिए   ममता नेताम के अनुसार वार्ड नंबर 2 के शीतला माता मंदिर स्थित मोहल्ले जो कि माइंस से लगा हुआ है, वहां पर आए दिन हिंसक जानवर का आना जाना लगा रहता है।

कई बार हिंसक पशु बस्ती में आकर पालतू पशु गाय बछड़े बकरी एवं कुत्ते आदि का शिकार कर लेते हैं। शाम होते ही अंधेरा होने के कारण हिंसक पशुओं का आवाज कई बार मोहल्ले में सुनाई देती  है। पास मे तलाब होने के कारण रात्रि में हिंसक पशु पानी पीने के लिए भी तलाब में आते हैं। भोजन के तलाश में मोहल्ले में लकड़बग्घा भालू  तेंदुआ जैसे हिंसक पशु अंधेरे का फायदा उठाकर मोहल्ले में आ जाते हैं।

यह मोहल्ला जो कि गरीब बस्ती है, कईयों के घर के छप्पर कमजोर हैं। कभी भी जन हानि हो सकती है। बीएसपी के भी कर्मचारी जो कि माइंस में रात्रि पाली ड्यूटी आना-जाना करते हैं, वह भी हिंसक पशुओं का शिकार हो सकते हैं। रात्रि में इन कर्मचारियों का आना जाना रात भर चलते रहता है। प्रात: कालीन ड्यूटी वाले कर्मचारी भी सुबह से आना-जाना करते  हैं। माइंस से लेकर वार्ड तक बिजली के खंभे तो हैं लेकिन उसमें लाइट का व्यवस्था नहीं है। यदि इसमें बीएसपी प्रशासन की ओर से लाइट व्यवस्था कर दी जाती है, तो भविष्य में हो सकने वाले अनचाहे दुर्घटना से बचा जा सकता है। नगर प्रशासक की ओर से  रामदेव ने कहा कि आपकी  मांग उचित है, मैं अपनी ओर से पूरी  कोशिश करूंगा कि विद्युत व्यवस्था जल्द से जल्द पूरी हो  जाए ताकि भविष्य में कुछ अनहोनी ना हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news