बालोद

पांच दिवस कार्य की घोषणा को ननि प्रशासनिक सेवा संघ ने किया स्वागत
29-Jan-2022 5:53 PM
पांच दिवस कार्य की घोषणा को ननि प्रशासनिक सेवा संघ ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 29 जनवरी। 73 वें गणतंत्र दिवस की शुभ अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  द्वारा शासकीय कर्मचारियों की कार्य क्षमता को वृद्धि करने के लिए सप्ताह में 5 दिवस को कार्य करने की घोषणा को नगरीय निकाय प्रशासनिक सेवा संघ ने स्वागत और आभार व्यक्त करता है। और इसी शुभेच्छा के साथ कि भविष्य में नगरीय निकाय के समस्त अधिकारी कर्मचारी 5 दिवस जो कार्य दिवस है। उसमें अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर शासन के समस्त योजनाओं कार्यक्रमों एवं लक्ष्य को प्राप्त करने में गंभीर एवं निरंतर मेहनत करेंगे। नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमण के महामारी के दौर में अपनी पूरी क्षमता के साथ हमेशा अपने नागरिकों की सेवा में लगे रहे हैं। और यह घोषणा कहीं न कहीं उनकी क्षमताओं को और उनके परिवार को भी समय देने का अवसर मिलेगा जिससे कि वह अच्छे ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों एवं शासन के निर्धारित दायित्वों का समय सीमा में पूर्ण करने का प्रयास करेंगे ।

नगरीय निकाय प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांतीय सचिव नारायण साहू ने संघ की ओर से पुन: मुख्यमंत्री द्वारा जो घोषणा की गई है उसका स्वागत करता हूं और भविष्य में घोषणा के अनुरूप हम कार्य करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। शासन की महत्वकांक्षी कार्यक्रमों योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने हेतु हम लगातार मेहनत करेंगे। नगरीय निकाय प्रशासनिक सेवा संघ की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news