कोण्डागांव

सौ दिवसीय पठन और गणितीय कार्यक्रम से बच्चों में आ रहा निखार
29-Jan-2022 7:23 PM
सौ दिवसीय पठन और गणितीय कार्यक्रम से बच्चों में आ रहा निखार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 जवनरी।
राज्य स्तरीय सौ दिवसीय पठन गणितीय कौशल विकास अभियान अंतर्गत जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का वर्चुअल प्रशिक्षण प्रथम संस्था द्वारा किया गया है।

जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बच्चों को गणित और भाषा की बुनियादी दक्षताओं तक पहुँचाने हेतु किस प्रकार की गतिविधियां की जाए। समुदाय का सहयोग इस कार्यक्रम में किस प्रकार सुनिश्चित किया जाए इस पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण उपरांत वर्तमान में जिले के शिक्षकों द्वारा इस कार्यक्रम के अंतर्गत गांव और समुदाय में मोहल्ला कक्षाओं में बच्चों के विभिन्न गतिविधियां करायी जा रही हैं। बच्चों द्वारा इन गतिविधियों में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया जा रहा है और उन्हें रोचक तरीके से गणित सीखने कहानी पढऩे का अभ्यास छप रहा है। समग्र शिक्षा कोण्डागांव और प्रथम के संयुक्त प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।  कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे, सहायक परियोजना समन्वयक रूपसिंह सलाम, जिला समन्वयक चंद्रभान पाल, जिला नोडल हीरालाल चुरेन्द्र, के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news