कोण्डागांव

शहीद जवान के बुजुर्ग माता-पिता का बना राशनकार्ड
30-Jan-2022 8:46 PM
शहीद जवान के बुजुर्ग माता-पिता का बना राशनकार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 जनवरी।
गणतंत्र दिवस पर शहीद परिवार के सम्मान के दौरान शहीद पवन मंडावी के बुजुर्ग माता-पिता ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के समक्ष राशन कार्ड न बन पाने की समस्या बताई थी। जिससे पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 2 दिन के अंदर शहीद जवान की माता रत्ना बाई के नाम से राशन कार्ड बनवाकर 29 जनवरी को पुलिस अधीक्षक के समक्ष राशन कार्ड शहीद जवान के पिता लालू राम मंडावी को दिया गया।

ज्ञात हो कि आरक्षक पवन मण्डावी पिता लालू राम मण्डावी निवासी कचोरा डोंगरीपारा जिला कोण्डागांव पुलिस सेवा में रहते हुए जिला बीजापुर में पोस्टिंग के दौरान 18 मई 2011 को चेरपाल कैंप अटैक में गोली लगने से शहीद हो गए थे। शहीद आरक्षक के पिता लालू राम मण्डावी की 5 संतान में 1 लडक़ा और 4 लडक़ी में एकलौते बेटे के शहीद हो जाने व राशनकार्ड भी न बन पाने के कारण वे बहुत समय से परेशान थे, जो पूर्व में भी पंचायत में राशन कार्ड हेतु गुहार लगा चुके थे, लेकिन उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के समक्ष मामला संज्ञान में आने से तत्काल राशन कार्ड बनवाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news